newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP में मास्क पर सख्त योगी सरकार: इस व्यक्ति को देने पड़े 10,000 रुपये, लगातार दूसरे दिन कटा चलान

Mask Challan UP: देवरिया पुलिस अधीक्षक डॉ श्रीपति मिश्र ने जानकारी दी कि जनपदीय पुलिस द्वारा कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम/बचाव हेतु मास्क की सघन चेकिंग की जा रही है, जिसके क्रम में 18 अप्रैल को थाना लार पुलिस द्वारा लार कस्बे में मास्क चेकिंग हो रही थी।

देवरिया। उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों की रफ्तार को देखते हुए प्रदेश की योगी सरकार ने आदेश दिया है कि, जो भी व्यक्ति बिना मास्क के दिखे उसका पहली बार 1 हजार रुपये का चालान काटा जाए। वहीं इस आदेश में यह भी कहा गया है कि, अगर कोई भी पहली बार चालान कटने के बाद भी मास्क नहीं पहनता तो दूसरी बार उसका 10 हजार का चालान काटा जाए। ऐसे में उत्तर प्रदेश के देवरिया से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां युवक का दूसरी बार बिना मास्क के पकड़े जाने पर 10 हजार का चालान काटा गया है। बता दें कि यह मामला 10 हजार का चालान कटने का पहला मामला बताया जा रहा है। गौरतलब है कि देवरिया में अमरजीत यादव नाम के एक शख्स का दो दिनों में दो बार चालान कटा। बिना मास्क के उसका पहला चालान 18 अप्रैल को कटा। वहीं इसके बाद भी अमरजीत यादव ने मास्क नहीं पहना, जिसके बाद उसका अगले ही दिन, यानी 19 अप्रैल को दूसरा चालान 10 हजार कट गया।

UP Chalan

बता दें कि इस चालान की रसीद भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वहीं देवरिया पुलिस अधीक्षक डॉ श्रीपति मिश्र ने जानकारी दी कि जनपदीय पुलिस द्वारा कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम/बचाव हेतु मास्क की सघन चेकिंग की जा रही है, जिसके क्रम में 18 अप्रैल को थाना लार पुलिस द्वारा लार कस्बे में मास्क चेकिंग हो रही थी। इसी दौरान अमरजीत यादव पुत्र परमहंस यादव निवासी-महुई थाना-बरियारपुर जनपद-देवरिया बिना मास्क के देखे गए। इसको लेकर उनका 1000/-रूपये का चालान काटा गया और उन्हें रसीद उपलब्ध कराया गया था।

देवरिया पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, आज दिनांक 19.04.2021 को थाना लार पुलिस द्वारा लार कस्बे में मास्क चेकिंग के दौरान अमरजीत यादव ने पुनः मास्क का प्रयोग नहीं किया गया, जिसपर स्थानीय पुलिस द्वारा 10 हजार रूपये का चालान करते हुए उन्हें रसीद उपलब्ध कराया गया।