newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: BJP सांसद गोपाल शेट्टी ने पेश की मिसाल, बच्चों को बांटी भगवद्गीता, दिया ये अहम संदेश

Maharashtra: दरअसल, भगवद्गीता के संदर्भ में कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के  लिए कई गणमान्यों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी। इस दौरान गीता में वर्णित प्रसंगों समेत अन्य विषयों पर विस्तारपूर्वक मंत्रणा की गई थी। इसी क्रम में कार्यक्रम में मौजूद नवयुवतियों ने अपने वक्तव्यों से कार्यक्रम में उपस्थगित सभी वरिष्ठजनों के मन को मंत्रमुग्ध कर दिया।

नई दिल्ली। यूं तो आप तोहमतें लगाने से गुरेज नहीं करते हैं कि आज की युवा पीढ़ी आधुनिकता के सैलाब में सराबोर होकर अपनी प्राचीनतम रवयातों की तिलांजलि दे रही हैं। आज की युवा पीढ़ी को भारतीय संस्कृति से कोई सरोकार नहीं रह गया है। पाश्चात्य शैली का खुमार हमारे किशोरों से लेकर हमारे युवाओं में सिर चढ़कर बोल रहा है, जिसके परिणामस्वरूप अब हमारी मूल संस्कृति विलुप्ति के कगार पर पहुंच चुकी है, जिस पर समाज के प्रबुद्ध वर्ग अपनी चिंता जाहिर करते रहते हैं, लेकिन उस यथार्थ से भी विमुख नहीं हो सकते हैं कि हमारी मूल संस्कृति ही हमारे देश और समाज की पहचान है, जो कि अब मरणासन्न स्थिति में पहुंच चुकी है, लेकिन हर्ष की बात यह है कि इस विलुप्त होती पहचान को संरक्षित करने का बीड़ा हमारे युवाओं ने अपने कांधों पर उठा लिया है। तो अब अगर आप भी अपनी भारतीय संस्कृति  से लगाव रखते हैं, तो जाहिर है कि उन युवाओं से मुखातिब होने के लिए बेताब हो रहे होंगे। तो चलिए हम उन्हीं युवाओं के बारे में विस्तार से बताते हैं।

दरअसल, भगवद्गीता के संदर्भ में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए कई गणमान्यों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी। इस दौरान गीता में वर्णित प्रसंगों समेत अन्य विषयों पर विस्तारपूर्वक मंत्रणा की गई थी। इसी क्रम में कार्यक्रम में मौजूद नवयुवतियों ने अपने वक्तव्यों से कार्यक्रम में उपस्थगित सभी वरिष्ठजनों के मन को मंत्रमुग्ध कर दिया। उक्त युवती ने गीता के संदर्भ में प्रशंसनीय प्रसंगों का जिक्र किया व आज की तारीख में भारतीय संस्कृति से विमुख हो रहे युवाओं की प्रवृत्ति पर चिंता भी व्यक्त की।

इस दौरान युवती ने शासन से युवाओं के मध्य गीता के प्रचार-प्रसार को लेकर समुचित कदम उठाने का आग्रह किया। इसी कड़ी में भाजपा के उत्तर मुंबई के सांसद गोपाल शेट्टी ने मुंबई में बच्चों को बांटी भगवद्गीता और देश के हर स्कूल में भगवद्गीता पढ़ाने का आह्वान किया।