newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UK Election: पहली चुनावी सभा करने से पहले उत्तराखंड में राहुल गांधी का विरोध, लगे कांग्रेस विरोधी पोस्टर

UK Election: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी उत्तराखंड के दौरे पर जाने वाले हैं लेकिन इससे पहले ही उत्तराखंड में राहुल गाँधी का विरोध शुरू हो गया है। सड़कों के किनारे राहुल गांधी के विरोध में पोस्टर लगाए गये हैं।

नई दिल्ली: उत्तराखंड चुनाव के मद्देनजर राहुल गांधी आज अपनी पहली चुनावी सभा को संबोधित करने वाले हैं.  राहुल गांधी देहरादून के परेड ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। पार्टी की ओर से इसके लिए बड़ी पर तैयारियां की गईं हैं। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ढोल-नगाड़ों के साथ इस सम्मान रैली में परेड ग्राउंड पहुंचे।  कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी उत्तराखंड के दौरे पर जाने वाले हैं लेकिन इससे पहले ही उत्तराखंड में राहुल गांधी का विरोध शुरू हो गया है। सड़कों के किनारे राहुल गांधी के विरोध में पोस्टर लगाए गये हैं।

आपको बता दें कि राहुल गांधी का ये उत्तराखंड में पहली चुनावी सभा है. 16 दिसंबर को विजय दिवस के मौके पर देहरादून में बड़ी रैली करने जा रहे हैं। इससे साफ़ संकेत मिल रहा है कि राहुल गांधी यहां से सैनिकों के परिवारों को लुभाने की कोशिश कर सकते हैं। कांग्रेस की ये रैली भारत की पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत की 50वीं वर्षगांठ पर आयोजित की जा रही है। कांग्रेस ने इस रैली में पूर्व सैनिकों और शहीद सैनिकों के परिजनों को प्रियदर्शनी सैन्य सम्मान देकर सम्मानित करने का भी प्लान बनाया गया है।

Rahul Gandhi

दरअसल उत्तराखंड को सैनिकों की भूमि कहा जाता है. यहां बड़े पैमाने में युवा सेना में जाते हैं. इतना ही नहीं, 1971 के युद्ध में भी उत्तराखंड के सैनिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था  1971 के युद्ध में उत्तराखंड के 248 वीर सैनिक शहीद हुए थे जिनके परिजनों को राहुल गांधी आज सम्मानित करने वाले हैं लेकिन इस रैली से पहले ही उत्तराखंड की सड़कों के किनारे उनके विरोध में पोस्ट लगा दिए गये हैं।