newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Up Election Survey: यूपी में कौन है सबसे चहेता मुख्यमंत्री? ताजा सर्वे में सामने आए ये आंकड़े

Up Election Survey: कई बार चुनाव मुख्यमंत्री के चेहरे पर लड़ने पर इसका फायदा पार्टी को मिलता है। ऐसे में ये जानना बेहद दिलचस्प है कि उत्तर प्रदेश इस वक्त सबसे चहेता मुख्यमंत्री कौन है? किस चेहरे को यूपी की जनता मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहती है। मुख्यमंत्री के लिए पसंदीदा चेहरा योगी आदित्यनाथ हैं जिन्हें 55% लोग मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सभी पार्टियां जोर-शोर से चुनावी प्रचार में लगी हुई है। वैसे चार अन्य राज्यों में भी चुनाव है लेकिन ज्यादातर पार्टियां उत्तर प्रदेश में ही फोकस कर रही हैं। इसके पीछे का कारण है कि उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव में बड़ी भूमिका निभाता है। ऐसा कहा जाता है कि यूपी को जीतने वाली पार्टी ही दिल्ली में काबिज होती है। शायद यही कारण हो कि एक तरह जहां विपक्षी पार्टियां बीजेपी को यूपी से हटाने के लिए हर हथकंडा अपना रही हैं तो दूसरी तरफ बीजेपी अपनी पूरी टीम के साथ चुनाव में उतरने को तैयार खड़ी है। ऐसे में उत्तर प्रदेश की जनता का मूड समझने के लिए जन की बात- इंडिया न्यूज़ ने ओपिनियन पोल किया है।

कई बार चुनाव मुख्यमंत्री के चेहरे पर लड़ने पर इसका फायदा पार्टी को मिलता है। ऐसे में ये जानना बेहद दिलचस्प है कि उत्तर प्रदेश इस वक्त सबसे चहेता मुख्यमंत्री कौन है? किस चेहरे को यूपी की जनता मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहती है। मुख्यमंत्री के लिए पसंदीदा चेहरा योगी आदित्यनाथ हैं जिन्हें 55% लोग मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं। दूसरे नंबर पर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हैं जिन्हें 31% लोग मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं। बसपा सुप्रीमों मायावती को 10% लोग जबकि प्रियंका गांधी को 2% प्रतिशत लोग मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं। वहीं अन्य के खाते में 2% लोगों का समर्थन है ।

जन की बात- इंडिया न्यूज़ ओपिनियन पोल के अनुसार उत्तर प्रदेश में  भारतीय जनता पार्टी+ 39% वोट, जबकि समाजवादी पार्टी को + 35%,  बहुजन समाज पार्टी को 14% और कांग्रेस को 5% जबकि अन्य को 7% वोट मिलने की उम्मीद है।

अगर बात सीटों की करें तो, सीटों के अनुसार ही सरकार किसकी बनेगी, ये तय हो पायेगा। जन की बात- इंडिया न्यूज़ ओपिनियन पोल के अनुसार, उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी बन रही है बीजेपी, इसके बाद दूसरे नंबर पर है समाजवादी पार्टी, तीसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस आ रही चौथे नंबर। बात अगर सीटों की करें तो, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 233-252 सपा को 149-135, कांग्रेस को  06-03, बसपा को 11-12 और अन्य को 04-01 सीटें मिलने का अनुमान है।

वहीं बात अगर पूर्वांचल की करें तो, पूर्वांचल में कुल 104 सीटें हैं. पूर्वांचल में इस बार कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। जहां योगी आदित्यनाथ खुद पूर्वांचल से आते हैं वहीं सपा भी पूर्वांचल में मजबूती के साथ उभर रही है। ऐसे में यहां के आंकड़े भी अहम् भूमिका निभाने वाले हैं। इस सर्वे के अनुसार पूर्वांचल में  बीजेपी+ को 53-59, एसपी+ को 43-40, बीएसपी को 6-5 और अन्य को 2-0 सीटें मिलने का अनुमान है।