newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: CM योगी पर विवादित बयान देना पूर्व गवर्नर अजीज कुरैशी को पड़ा महंगा, राजद्रोह का केस दर्ज

UP: अब अजीज कुरैशी द्वारा दिया गया बयान सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। रामपुर में इस बयान के बाद माहौल खराब होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पूर्व राज्यपाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 153ए, 153बी, 124ए, 502 (1) (बी) के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी की मुश्किलें बढ़ गई है। अर्मायदित शब्दों का प्रयोग करने के आरोप में कुरैशी के खिलाफ भाजपा नेता ने रामपुर सिविल लाइंस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस ने कुरैशी पर राजद्रोह की धारा 124 ए समेत अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। कहा जा रहा है शनिवार रात पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी आजम खां के घर आए थे। भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने आरोप लगाते हुए कहा कि लोगों की मौजूदगी में पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की तुलना शैतान से की थी। कुरैशी ने सरकार के लिए अर्मादित शब्दों का इस्तेमाल किया था इतना ही नहीं सरकार और आजम खां की लड़ाई की तुलना इंसान और शैतान की लड़ाई से की। पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी के इस बयान को लेकर आरोप लगाया गया है कि ये बयान दो समुदायों के बीच शत्रुता आदि की भावनाओं को भड़काने वाला है। ये बयान समाज में अशांति पैदा करने की कोशिश की श्रेणी में आता है।

CM Yogi Adityanath

वहीं अब अजीज कुरैशी द्वारा दिया गया बयान सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। रामपुर में इस बयान के बाद माहौल खराब होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पूर्व राज्यपाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 153ए, 153बी, 124ए, 502 (1) (बी) के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

Abdullah Azam & Azam Khan

अजीज कुरैशी शनिवार रात आजम खां के आवास पर पहुंचे थे। जिसके बाद कुरैशी ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा था कि कोरोना काल के कारण वो डेढ़ साल से घर से बाहर नहीं निकल सके, लेकिन आज वो अपनी भाभी (आजम खां की पत्नी तजीन फात्मा) के पास पहुंचे हैं। इस दौरान आजम खां की रिहाई की संभावना से सवाल का जवाब देते हुए कुरैशी ने कहा, ‘यह लड़ाई शैतान और इंसान के बीच है’। उनके खिलाफ एक के बाद एक कई मामले दर्ज किए गए हैं। कुरैशी ने आगे कहा कि हम केवल दुआ कर सकते हैं, पूरी सरकार उनके खिलाफ लगी हुई है।

रामपुर वालों को सड़कों पर उतरना चाहिए

सांसद आजम खां के खिलाफ हुई कार्रवाई को लेकर कुरैशी ने कहा कि जिस वक्त आजम खां के खिलाफ कार्रवाई हुई रामपुर के लोगों को आगे आना चाहिए था। कुरैशी ने कहा कि लोगों को सड़कों पर उतर कर सत्याग्रह, घेराव करना चाहिए था।