newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

यूपी में ग्रीन जोन के वो 15 जिले जहां मिल पहले सकती है छूट

कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या अब भारत में 31 हजार से अधिक हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देशभर में अबतक 31,332 मरीज हो गए हैं।

नई दिल्ली। कोरोनावायरस को और ज्यादा फैलने से रोकने के लिए लागू किए लॉकडाउन को लेकर सभी मन में सवाल बना हुआ है कि आखिर ये लॉकडाउन खत्म कब होगा, या फिर इसमें छूट कब से मिलेगी। ऐसे में यूपी के बनाए गए जोन में ग्रीन जोन को सबसे पहले राहत मिल सकती है। बता दें कि ग्रीन जोन में वो जिले हैं जहां कोरोना का कोई केस नहीं है।

Yogi adityanath

बता दें कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण से अब तक अछूते या कम प्रभावित जिलों में कुछ गतिविधियां शुरू करने के संकेत दिए हैं। मंगलवार को टीम 11 के अधिकारियों के साथ लॉकडाउन व्यवस्था की समीक्षा बैठक करते हुए उन्होंने कहा कि ग्रीन जोन में छूट वाली गतिविधियों के लिए एक कार्य योजना बनाई जाए।

Corona Test

सीएम योगी ने कहा कि 3 मई  के पश्चात औद्योगिक इकाइयों को किस प्रकार शुरू किया जाए, इसके लिए एक कार्य योजना तैयार की जाए। गौरतलब है कि अभी तक यूपी में 15 जिले ग्रीन जोन में है। ये सभी ऐसे जिले जहां अभी तक कोई कोरोना संक्रमण का केस नहीं है।

ग्रीन जोन के 15 जिलों में  अंबेडकरनगर, अमेठी, बलिया, देवरिया, चित्रकूट, फर्रुखाबाद, कानपुर देहात, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर फतेहपुर, चंदौली और सोनभद्र शामिल है।

meghalya corona new

बता दें कि कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या अब भारत में 31 हजार से अधिक हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देशभर में अबतक 31,332 मरीज हो गए हैं। वहीं इस महामारी से मरने वालों की संख्या अब हजार का आंकड़ा पार कर गई है। आपको बता दें कि बुधवार की सुबह तक मिली जानकारी के मुताबिक देशभर में 1007 लोगों ने कोरोना की वजह से अपनी जान गंवाई है। इसके अलावा इस वायरस से 7,696 लोग ठीक हो चुके हैं।