newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल मर्डर केस में यूपी पुलिस को माफिया अतीक अहमद के बेटे असद की तलाश, लखनऊ में भी छापेमारी

असद और इस घटना के बाकी आरोपियों की तलाश में पुलिस ने मंगलवार को लखनऊ में अतीक अहमद के फ्लैट पर छापा मारा। अतीक के यूनिवर्सल अपार्टमेंट के कंपाउंड से पुलिस ने दो लग्जरी गाड़ियां भी बरामद की हैं। सूत्रों के मुताबिक अतीक के और ठिकानों पर भी छापे मारे जा रहे हैं।

लखनऊ। यूपी के प्रयागराज में उमेश पाल की सनसनीखेज हत्या के मामले में यूपी पुलिस और एसटीएफ की छापेमारी तेज हो गई है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस और एसटीएफ का सारा जोर माफिया अतीक अहमद के बेटे असद को गिरफ्तार करने पर है। असद घटना के बाद से ही फरार है। उसके समेत सभी आरोपियों पर 50-50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। सीसीटीवी फुटेज में असद भी गोलियां चलाता नजर आया था। असद और इस घटना के बाकी आरोपियों की तलाश में पुलिस ने मंगलवार को लखनऊ में अतीक अहमद के फ्लैट पर छापा मारा। अतीक के यूनिवर्सल अपार्टमेंट के कंपाउंड से पुलिस ने दो लग्जरी गाड़ियां भी बरामद की हैं। सूत्रों के मुताबिक अतीक के और ठिकानों पर भी छापे मारे जा रहे हैं।

umesh pal murder case
उमेश पाल पर गोलियां बरसाते हत्यारे का सीसीटीवी फुटेज।

इसके अलावा अतीक के गुर्गे नफीस से भी पुलिस गहन पूछताछ कर रही है। नफीस बिरयानी बेचने का काम करता है। हत्याकांड में जो क्रेटा कार इस्तेमाल हुई थी, वो पहले नफीस की ही थी। बताया जा रहा है कि नफीस ने कुछ दिन पहले किसी महिला को कार बेच दी थी। इस कार को प्रयागराज में अतीक के घर के पास से बरामद किया गया था। कार पर कोई नंबर प्लेट नहीं लगी थी। उमेश पाल की हत्या के मामले में जिस एक और आरोपी की सघन तलाश जारी है, उसका नाम गुड्डू मुस्लिम है। गुड्डू मुस्लिम ने उमेश पाल और उनके गनर पर बम फेंके थे।

UMESH PAL

प्रयागराज पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी अरबाज को मुठभेड़ में मार गिराया है। एक अन्य आरोपी सदाकत को गिरफ्तार किया है। पुलिस को पुख्ता सबूत मिले हैं कि उमेश पाल की हत्या की साजिश इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के मुस्लिम हॉस्टल के कमरा नंबर 36 में रची गई थी। वहां से कई चीजें पुलिस ने अपने कब्जे में ली हैं। इस बीच, इलाहाबाद बार एसोसिएशन ने सदाकत के वकील होने की खबर का खंडन किया है। बार एसोसिएशन के मुताबिक इस नाम का कोई वकील रजिस्टर्ड नहीं है।