newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

धर्म परिवर्तन कराने वाले मौलानाओं का बचाव करना अमानतुल्लाह खान को पड़ा भारी, लोगों ने उड़ा दीं धज्जियां

Amantullah Tweet: अमानतुल्लाह को धर्म परिवर्तन के आरोप में गिरफ्तार हुए मौलानाओं का बचाव करना भारी पड़ गया है। बता दें कि सोशल मीडिया पर अमानतुल्लाह की लोगों ने जमकर धज्जियां उड़ाई हैं।

नई दिल्ली। धर्म परिवर्तन कराने वाले दो मौलानाओं की यूपी ATS द्वारा की गई गिरफ्तारी का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से सोमवार को दो मौलानाओं को गिरफ्तार किया गया है। जिनपर आरोप है कि ये लोगों को प्रलोभन देकर उन्हें हिंदू धर्म से मुस्लमान बनाते थे। पकड़े गए मौलानाओं की पहचान मुफ्ती काजी जहांगीर, मोहम्मद उमर गौतम के तौर पर हुई है। दोनों दिल्ली के जामिया नगर के रहने वाले है। बता दें कि इस गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी के नेता और विधायक अमानतुल्लाह खान ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है। उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा है कि, भाजपा देश के अल्पसंख्यकों और दलितों पर जुल्म करने से नहीं चूक रही। UP ATS द्वारा उमर गौतम और मुफ्ती जहांगीर को गिरफ्तार कर BJP सरकार ने हमारे संवैधानिक अधिकारों पर हमला किया है।

UP ATS

अमानतुल्लाह खान ने अपने ट्वीट में आगे लिखा है कि, “Article25&21,हमें अपने धर्म के प्रचार-प्रसार के साथ किसी भी धर्म का पालन करने का अधिकार देता है। उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा ग़ैर-संवैधानिक तरीक़े से साम-दाम, दंड-भेद की नीति अपना कर अपनी डूबती नैया पार लगाना चाहती है। भाजपा सरकार कानून और संविधान का गलत इस्तेमाल करना बंद करे और गैर-संवैधानिक तरीके से गिरफ्तार किए गए लोगों को जल्द रिहा करे।”

वहीं अमानतुल्लाह के बचाव में आप के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने कहा, ‘ बीजेपी चुनाव के समय हिंदू मुस्लिम और हिंदुस्तान पाकिस्तान करती है। जब-जब चुनाव आते हैं बीजेपी हमेशा धर्म और जाति के नाम पर बांटने का काम करती है। आज शिक्षा, हेल्थ, बेरोजगारी पर बात नहीं कर रही है। यूपी का चुनाव आ रहा है, ये बातें आती रहेंगी।’

amantullah khan

वहीं अमानतुल्लाह को धर्म परिवर्तन के आरोप में गिरफ्तार हुए मौलानाओं का बचाव करना भारी पड़ गया है। बता दें कि सोशल मीडिया पर अमानतुल्लाह की लोगों ने जमकर धज्जियां उड़ाई हैं। एक यूजर ने लिखा कि, धर्म परिवर्तन कराना गलत है।इस पर रोक लगाना चाहिए। उत्तर प्रदेश, पंजाब में चुनाव है उसको प्रभावित करने के लिए बीजेपी कांग्रेस की मिलीभगत से सांप्रदायिक तनाव पैदा किया जा रहा है।अमानत भी साजिश मे कांग्रेस के साथ मिले हुए हैं।केजरीवाल को धर्म की राजनीति मे घसीटना चाहते हैं।

देखिए कैसे लोगों ने अमानतुल्लाह को जवाब दिया..