newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अब आपको टेलिकॉम कंपनियां घर पर पहुंचाएंगी सिम कार्ड, एप और ओटीपी के जरिए पूरा होगा ग्राहक का वेरिफिकेशन!

दरअसल लोगों की असुविधा और कंपनियों की मुश्किलों को देखते हुए दूरसंचार विभाग जल्द मोबाइल कस्टमर के लिए क़ॉन्टेक्टलेस वेरिफिकेशन को अनुमति दे सकता है।

नई दिल्ली। कोरोनावायरस संकट के बीच अगर आप नया सिम खरीदना चाहतें हैं लेकिन प्रतिबंधों और सेहत से जुड़े जोखिमों के बीच घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं तो अब चिंता न करें टेलीकॉम कंपनियां आपके घर पहुंच कर आपको सिम कार्ड डिलिवर कर देंगी। यहीं नहीं आपका वेरीफिकेशन भी घर बैठे पूरा हो जाएगा।

Sim Card

दरअसल लोगों की असुविधा और कंपनियों की मुश्किलों को देखते हुए दूरसंचार विभाग जल्द मोबाइल कस्टमर के लिए क़ॉन्टेक्टलेस वेरिफिकेशन को अनुमति दे सकता है। नए नियमों के बाद सिम कार्ड घर पर ही डिलीवरी किया जाएगा, वहीं एप और ओटीपी की मदद से ग्राहकों का वेरिफिकेशन पूरा किया जा सकेगा। नए नियमों से न केवल ग्राहकों को नए सिम पाने में मदद मिलेगी साथ ही कंपनियां कोरोना संकट के बीच ग्राहकों को जोड़ भी सकेंगी।

फिलहाल नया सिम पाने के लिए ग्राहकों को दूरसंचार कंपनी के रिटेल आउटलेट में जाकर अपनी आईडी और एड्रेस प्रूफ देना पड़ता है। वहीं कंपनियों को रिटेल आउटलेट में मौजूद ग्राहक की उसी वक्त तस्वीर लेकर कस्टमर एक्विजीशन फॉर्म में लगानी होती है। इसके बाद फार्म में जानकारियां भरने और ओटीपी देने के बाद सिम दिया जाता है।

Telecom

कोरोना संकट से टेलीकॉम कंपनियों के लिए मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं। दरअसल प्रतिबंधों और सोशल डिस्टेंसिंग की वजह से आउटलेट अपनी पूरी क्षमता से काम नहीं कर पा रहे हैं। वहीं नए ग्राहकों को जोड़ने और रिचार्ज जैसे कामों में भी काफी मुश्किलें आ रही हैं। वोडाफोन आइडिया के नतीजों के बाद मैनेजमेंट ने भी कहा था कि कोरोना की वजह से आय पर गंभीर असर देखने को मिला है। दूरसंचार विभाग द्वारा नई सुविधा देने से उम्मीद है कि ग्राहकों और कंपनियों की मुश्किलें कुछ कम हो सकेंगी।