newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: सीएम कार्यालय पहुंचा कोरोना, कुछ अधिकारी हुए संक्रमित, मुख्यमंत्री योगी हुए आइसोलेट

UP Corona: गौरतलब है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय(CMO) के कुछ अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें कुछ अधिकारी सीएम योगी के भी संपर्क रहे।

लखनऊ। देश में कोरोना के मामलों की वृद्धि तेजी के साथ हो रही है, कई राज्यों में इसके आंकड़ें भयावह हैं। महाराष्ट्र इन आंकड़ों में सबसे आगे नजर आ रहा है। वहीं दिल्ली में भी 13 हजार से अधिक मामले रोज आ रहे हैं। बात करें तो उत्तर प्रदेश की तो कोरोना ने मुख्यमंत्री कार्यालय तक अपनी पहुंच बना ली है। गौरतलब है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय(CMO) के कुछ अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें कुछ अधिकारी सीएम योगी के भी संपर्क रहे। ऐसे में एहतियात के तौर पर सीएम योगी ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। इसकी जानकारी देते हुए सीएम योगी ने अपने एक ट्वीट में कहा कि, “मेरे कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना से संक्रमित हुए हैं। यह अधिकारी मेरे संपर्क में रहे हैं, अतः मैंने एहतियातन अपने को आइसोलेट कर लिया है एवं सभी कार्य वर्चुअली प्रारम्भ कर रहा हूं।”

मुख्यमंत्री कार्यालय में जो अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, उनमें मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल ओएसडी अभिषेक कौशिक, विशेष सचिव अमित सिंह सहित कुछ अन्य कर्मचारी शामिल हैं। वहीं सीएम योगी को लेकर भाजपा सांसद रवि किशन ने ट्वीट में लिखा कि, महादेव आपको सुरक्षित रखें यही कामना हैं महराज जी आप अपना ख़याल रखे …हर हर महादेव।

यूपी में कोरोना के मामलों पर गौर करें तो, यूपी में मंगलवार को 18 हजार से ज्यादा मामले आए हैं। वहीं राज्य की राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा 5300 से अधिक कोरोना के मामले सामने आए हैं। इसके अलावा कोरोना के मामले आने में दूसरे नंबर पर प्रयागराज है जहां 1800 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं।

सीएम योगी के आइसोलेट होने की जानकारी पर लोग कर रहे हैं ऐसे ट्वीट