newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Noida: नोएडा की हाइड पार्क सोसाइटी में फिर बवाल, जमकर हुई मारपीट और हंगामा, समझौता करने में छूटे पुलिस के पसीने

Noida: उनके द्वारा सोसायटी में रह रहे निवासियों को लगातार परेशान भी किया जा रहा है। हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करवा दिया है लेकिन अब भी सोसायटी के लोगों और AOA टीम के बीच तकरार जारी है।

नई दिल्ली। नोएडा की रेसिडेंशियल सोसाइटीज में बवाल है कि थमने का नाम नहीं ले रहा। एक के बाद सोसाइटीज से मारपीट और हंगामे की घटनाएं सामने आती रहती है। अब ऐसा ही घटनाक्रम -78 स्थित हाइड पार्क सोसाइटी (Hyde Park Society) में देखने को मिला है। घटना को लेकर सोसायटी के निवासियों का कहना है कि अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (AOA) टीम ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। उनके द्वारा सोसायटी में रह रहे निवासियों को लगातार परेशान भी किया जा रहा है। हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करवा दिया है लेकिन अब भी सोसायटी के लोगों और AOA टीम के बीच तकरार जारी है।

Hyde Park Society

ताजा मामले में कहा जा रहा है कि पुराने एओए टीम में सेक्रेटरी रहे पुष्पेंद्र कुछ लोगों को लेकर सोसाइटी में रहने वाले तरुण भारद्वाज के घर पहुंचे थे। इसके बाद किसी बात को लेकर उनके बीच विवाद जाता है और वो लोग तरुण भारद्वाज के साथ मारपीट और गाली गलौच करने लगते हैं। जब सोसायटी में रह रहे दूसरे लोगों को इसकी भनक लगती है तो वो तरुण भारद्वाज को बचाने के लिए बीच बचाव करने सामने आते हैं तो उन लोगों के साथ भी यही सलूक किया जाता है। इस पूरे घटनाक्रम में सोसायटी के निवासी अमित को गंभीर चोटें भी आई है।

Hyde Park Society

सोसाइटी निवासियों की मानें तो पिछले दिनों पुरानी एओए की टीम ने बिना चुनाव को खुद को बता दें, ये पहली बार नहीं है जब सेक्टर-78 स्थित इस हाइड पार्क सोसाइटी में बवाल हुआ हो। सोसायटी में 3 से 4 बार इस तरह का बवाल देखने को मिल चुका है। इससे पहले भी सोसायटी से जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें यहां रहने वाले निवासियों और गार्ड के बीच मारपीट होती हुई नजर आ रही थी।

उस समय सोसायटी वासियों ने आरोप लगाते हुए कहा था अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (AOA) के चुनाव कराए बगैर ही पुरानी एओए की टीम ने खुद को विजेता घोषित कर लिया था। जब सोसायटी वालों ने दोबारा एओए का चुनाव कर नए टीम का गठन किया था तो पुरानी टीम ने उनके साथ मारपीट की। नई टीम को चुने जाने के बाद से ही पुरानी एओए की टीम लगातार सोसायटी निवासियों को परेशान करने में लगी हुई है। फिलहाल निवासियों की तरफ से शिकायत पुलिस में दी गई है। अब देखना होगा कि मामले में उनके खिलाफ क्या एक्शन लिया जाता है।