newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में नाचते कांवड़ियों के वीडियो पर बवाल, सोशल मीडिया पर लोग दे रहे ऐसे रिएक्शन  

Delhi Metro: ताजा वीडियो में कुछ कांवड़िए दिल्ली मेट्रो में नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं। भगवान शिव के गाने में सभी कांवड़िए का ये वीडियो देखने के बाद अब सोशल मीडिया पर यूजर्स का गुस्सा भड़क गया है। लोग वीडियो देखने के बाद अलग-अलग रिएक्शन भी दे रहे हैं। 

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली वैसे तो हमेशा से ही चर्चा में रहती है लेकिन बीते कुछ समय से दिल्ली की मेट्रो भी सुर्खियों में बनी रहती है। सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो के कई वीडियोज चर्चा में आ चुके हैं। अब एक और नए वीडियो के लिए दिल्ली मेट्रो सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रही है। ताजा वीडियो में कुछ कांवड़िए दिल्ली मेट्रो में नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं। भगवान शिव के गाने में सभी कांवड़िए का ये वीडियो देखने के बाद अब सोशल मीडिया पर यूजर्स का गुस्सा भड़क गया है। लोग वीडियो देखने के बाद अलग-अलग रिएक्शन भी दे रहे हैं।

Delhi Metro

क्या है वायरल हो रहे वीडियो में…

सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है उसमें देखा जा सकता है कि काफी सारे कांवड़िए मेट्रो में मौजूद हैं और सभी शिवजी के एक गाने पर झूम रहे हैं। इस वीडियो को उन्हीं लोगों में शामिल एक कांवड़िए ने इस वीडियो को रिकॉर्ड किया है। अब इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स के बीच जंग छिड़ गई है।

वीडियो देख यूजर्स के बीच छिड़ी जंग

सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो के इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स के बीच जंग छिड़ गई है। मुस्लिम धर्म से जुड़े कुछ लोग वीडियो देख नाराजगी जता रहे हैं और कह रहे हैं कि अगर इसकी जगह नमाज पढ़ी गई होती तो अब तक बवाल मत जाता।

Delhi Metro:

शोएब अंसारी नाम के एक यूजर ने वीडियो देख कमेंट करते हुए लिखा, “2 मिनट की नमाज अगर हम पढ़ लें तो सबकी भावना आहत हो जाती, यहां तक की FIR हो जाती है लेकिन ये लोग कुछ भी करें कोई कुछ नहीं कहता।” न सिर्फ मुस्लिम समाज बल्कि हिन्दू धर्म से जुड़े लोग भी इस वीडियो की आलोचना कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि भक्ति का सहारा लेकर मस्ती करना सही नहीं है।