newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना : SAARC देशों के साथ बनाई गई पीएम मोदी की कार्य योजना से US हुआ खुश, जानें क्या कहा

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को दक्षेस देशों के सदस्यों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में कोविड-19 आपात कोष बनाने का प्रस्ताव रखा था, जिसके लिए शुरुआत में भारत ने एक करोड़ अमेरिकी डॉलर देने की पेशकश की है। पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि महामारी से निपटने का सबसे अच्छा तरीका एक साथ आना होगा।

नई दिल्ली। अमेरिका स्थित यूएसए इंडिया चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स (USAIC) ने कोरोनावायरस से निपटने के लिए दक्षेस देशों के साथ बनाई गई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्य योजना की जमकर तारीफ की है। समूह ने कहा कि ऐहतियाती कदम उठाने को लेकर बनाई गई यह रणनीति इस अभूतपूर्व स्थिति से निपटने के लिए एक शानदार पहल है।

PM Narendra Modi

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को दक्षेस देशों के सदस्यों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में कोविड-19 आपात कोष बनाने का प्रस्ताव रखा था, जिसके लिए शुरुआत में भारत ने एक करोड़ अमेरिकी डॉलर देने की पेशकश की है। पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि महामारी से निपटने का सबसे अच्छा तरीका एक साथ आना होगा।

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संवाद में पीएम मोदी के अलावा श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे, मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह, नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली, भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के स्वास्थ्य ममलों पर विशेष सहायक जफर मिर्जा शामिल हुए।

यूएसए इंडिया चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स (यूएसएआईसी) के करुण रिषी ने कहा कि नोवेल कोरोना वायरस से निपटने के लिए दक्षेस नेताओं के साथ संवाद के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के विचार और उनकी कार्य योजना प्रशंसनीय है। ऐहतियाती कदम उठाने को लेकर बनाई गई यह रणनीति इस अभूतपूर्व स्थिति से निपटने के लिए एक शानदार पहल है।