newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

जानिए कौन है गांव सैनिटाइज कराने वाली वर्षा जिसकी चर्चा हो रही है पूरे देश में

कोरोनावायरस को कमजोर करने के लिए उत्तर प्रदेश बस्ती जिले के नकटी देई बुजुर्ग की ग्राम प्रधान वर्षा ने पूरे गांव को सैनिटाइज कर डाला। उनकी इस मेहनत को खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सलाम किया।

लखनऊ। कोरोनावायरस को कमजोर करने के लिए उत्तर प्रदेश बस्ती जिले के नकटी देई बुजुर्ग की ग्राम प्रधान वर्षा ने पूरे गांव को सैनिटाइज कर डाला। उनकी इस मेहनत को खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सलाम किया। इससे वर्षा की चर्चा पूरे देश में हो रही है। इस गांव की प्रधान, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आह्वान पर कोरोना से अपने गांव को मुक्त रखने के लिए टीम-11 की तर्ज पर कार्य कर रही हैं। शुक्रवार को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की ग्राम पंचायतों के प्रधानों और सरपंचों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मुखातिब थे, तब उन्होंने बस्ती जिले की नकटी देई बुजुर्ग ग्राम पंचायत की महिला प्रधान वर्षा सिंह से बातचीत की। प्रधानमंत्री ने न केवल वर्षा सिंह के कार्यों के बारे जाना, बल्कि उन्होंने उनकी प्रशंसा भी की।

PM Narendra modi With Sarpanch Varsha

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्राम प्रधान वर्षा सिंह से कहा, “यह बताइए पहले लोग कहते थे कि दिल्ली (केंद्र) से एक रुपया चलता है तो केवल 15 पैसा ही गांव तक पहुंचता है। आज 1 रुपया निकलता है तो 100 के 100 पैसे लाभार्थी के खाते में जमा हो जाता है। अब जब गांव में लोगों के पास पूरा पैसा पहुंचता है तो कैसा महसूस करते हैं।”

Narendra Modi

इस पर प्रधान वर्षा सिंह ने कहा कि गांव के लोग बहुत ही संतुष्ट हैं और लोग कहते हैं कि जब से यह सरकार आई है तो तमाम सुविधाएं मिल पा रही हैं। वर्षा सिंह ने कहा कि गांव में चर्चा हो रही है और सोशल मीडिया में भी कि इस कोरोना के संकट की घड़ी में अगर आप जैसे प्रधानमंत्री नहीं होते तो इस देश का क्या होता। इसपर फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बस, हम सब को दो गज की दूरी ही बचाएगी।

PM Narendra modi With Sarpanch Varsha

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के कप्तानगंज विकासखंड के ग्राम पंचायत नकटी देई बुजुर्ग में महिला ग्राम प्रधान वर्षा सिंह कोरोना संकट से निपटने के लिए मुख्यमंत्री योगी की रणनीति पर काम कर रही है। उन्होंने अपने ग्राम पंचायत में तीन बार दवा का छिड़काव करवाया है, तो गांवों को सैनिटाइज भी करवाया है।

Narendra Modi

इस ग्राम पंचायत में 500 लोगों को मास्क वितरण किया गया, जबकि हर घर में साबुन और सैनिटाइजेशन मुहैया करवाया गया है। जिन गरीब और घुमन्तू परिवारों का राशन कार्ड नहीं था, उन्हें भी राशन की व्यवस्था की गई है। अति गरीब परिवारों को राशन के मुहैया करवाने के साथ-साथ सब्जी और अन्य जरूरी आवश्यकताओं की पूर्ती हुई है। इसके अलावा उज्जवला योजना, श्रम विभाग के लाभार्थियों, पीएम किसान सम्मान निधि और जनधन योजना के पात्र महिला लाभार्थियों की सहायता हुई है।