newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uttar Pradesh: यूपी के गोंडा में पुजारी को मारी गोली, हालत गंभीर

Uttar Pradesh: बता दें कि इसके पहले हाथरस मामले(Hathras Case)को लेकर भी यूपी पुलिस-प्रशासन की काफी किरकिरी हो चुकी है। वहीं अब गोंडा में पुजारी को गोली मारने की घटना भी यूपी पुलिस(UP Police) को और परेशानी में डाल सकती है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गोंडा में शनिवार रात को एक पुजारी को गोली मार दी गई। बता दें कि गोंडा में इटियाथोक थाना अंतर्गत तिर्रे मनोरमा में राम जानकी मंदिर के पुजारी सम्राट दास को गोली मारी गई है। हालत गंभीर होने के चलते पुजारी को लखनऊ रेफर कर दिया गया है। बता दें कि गोली मारने की वजह अभी नहीं पता चल सकी है। यूपी में लगातार हो रहे अपराध के चलते यूपी पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं। बता दें कि इसके पहले हाथरस मामले को लेकर भी यूपी पुलिस-प्रशासन की काफी किरकिरी हो चुकी है। वहीं अब गोंडा में पुजारी को गोली मारने की घटना भी यूपी पुलिस को और परेशानी में डाल सकती है। कोतवाल संदीप कुमार सिंह ने बताया अतुल बाबा उर्फ सम्राट दास राम जानकी मंदिर तिर्रे मनोरमा में पूजा पाठ करते हैं और विगत दो साल से मंदिर पर रहते हैं।

gun-shot

उन्होंने बताया कि शनिवार को रात को लगभग दो बजे कुछ लोगों ने मंदिर परिसर में आकर गोली मार दी। मंदिर के पुजारी सीताराम दास ने चार लोगों के विरुद्ध तहरीर दी है। कोतवाल संदीप कुमार सिंह ने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ धारा हत्या के प्रयास में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। और तलाश जारी है। उन्होंने बताया मंदिर से संबंधित भूमि का विवाद भी चल रहा है। घटना के पीछे भू-माफियाओं का हाथ बताया जा रहा है। पुलिस ने घटना के मामलें में फिलहाल दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि वह नहीं कर रही है।

up police

गौरतलब है कि पुजारी की हत्या का एक मामला राजस्थान से भी सामने आया है। जहां एक मंदिर की जमीन को कब्जा करने के चलते पुजारी को जिंदा जला दिया गया।

बता दें कि राजस्थान के करौली में एक मंदिर के पुजारी को तेल छिड़ककर जिंदा जलाने खबर सामने आई है। बता दें कि पुजारी की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। इस घटना को लेकर कहा जा रहा है कि मंदिर की जमीन को कब्जा करने के चलते विवाद चल रहा था, जिसमें 6 लोगों ने मंदिर के पुजारी को जिंदा जलाने की कोशिश की।

Jaipur Karaul Preist Rahul Ashok gahlot

मामला करौली के सपोटरा स्थित बुकना गांव का बताया जा रहा है। आग में झुलस जाने से पुजारी बुरी तरह से जख्मी हो गया, जहां अस्पताल में उसकी मौत हो गई। यह पूरा घटनाक्रम करौली के सपोटरा थाना इलाके की ग्राम पंचायत बुकना का है। यहां मंदिर पर 50 वर्षीय बाबूलाल वैष्णव पूजा करता था और मंदिर माफी की जमीन पर भी उसी का कब्जा था। लेकिन इस जमीन को लेकर गांव के दबंग कैलाश मीणा की नजर थी। इसी जमीन पर कब्जा हथियाने के लिए आरोपी कैलाश मीणा ने पुजारी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।