newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uttarakhand: उत्तराखंड में कांग्रेस की उम्मीदों पर फिरा पानी, बीजेपी से करारी हार के बाद शुरू हुआ इस्तीफों का दौर, इस नेता ने दिया पहला त्यागपत्र

Uttarakhand: पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस उत्तराखंड में सत्ता में आने की उम्मीद जता रही थी। मगर पार्टी केवल 19 सीटों पर ही सिमट कर रह गई। वहीं, भारतीय जनता पार्टी 47 सीटों जीतकर राज्य में लगातार दूसरी बार सरकार बनाने जा रही है।

नई दिल्ली। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस की महिला नेता दीपिका पांडे सिंह ने रविवार को पार्टी के राष्ट्रीय सचिव, सह-प्रभारी के पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने ट्विटर के जरिए अपने इस्तीफे का ऐलान किया। वहीं चुनाव की जिम्मेदारी सौंपने पर कांग्रेस आलाकमान का आभार भी व्यक्त किया। दीपिका पांडे ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि मैंने उत्तराखंड के सह-प्रभारी के राष्ट्रीय सचिव के पद से इस्तीफा दे दिया है। दीपिका पांडे झारखंड के महागामा विधानसभा सीट से विधायक हैं।

 

दीपिका पांडे ने ली हार की जिम्मेदारी

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में शर्मनाक हार के बाद अब कांग्रेस में इस्तीफे का दौर शुरु हो गया है। कांग्रेस की महिला नेता दीपिका पांडे सिंह ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए सोशल मीडिया के जरिए इस्तीफे का ऐलान कर दिया। ट्वीट करते हुए दीपिका पांडे ने लिखा, “उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में हार की जिम्मेदारी लेते हुए, मैंने उत्तराखंड के सह-प्रभारी के राष्ट्रीय सचिव के पद से इस्तीफा दे दिया है। मुझे राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी की सेवा करने का अवसर देने के लिए मैं नेतृत्व को धन्यवाद देता हूं। @INCIndia @RahulGandhi @kcvenugopalmp @devendrayadvinc


बता दें कि, पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस उत्तराखंड में सत्ता में आने की उम्मीद जता रही थी। मगर पार्टी केवल 19 सीटों पर ही सिमट कर रह गई। वहीं, भारतीय जनता पार्टी 47 सीटों जीतकर राज्य में लगातार दूसरी बार सरकार बनाने जा रही है।