newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kedarnath Yatra: इधर बाबा केदरनाथ में बढ़ रही भीड़, उधर उत्तराखंड सरकार ने लिया ये अहम फैसला

Chardham Yatra: ज्यादा भीड़ के चलते बीते एक हफ्ते के दौरान 28 लोगों की मौत हो चुकी है। हांलाकि राज्य सरकार ने इन लोगों की मौत का कारण हार्ट अटैक को बताया है। इन सब के बाद अब राज्य की धामी सरकार ने चारधाम यात्रा के लिए VIP दर्शन के लिए रोक लगा दी है।

नई दिल्ली। इन दिनों देश भर से श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड के लिए जा रहे हैं। ऐसे में सबसे ज्यादा भीड़ केदारनाथ जाने वाले यात्रियों की है। पिछले दो-तीन सालों से कोरोना के चलते यहां भक्तगण नहीं आ सके हैं। लेकिन अब कोरोना के बाद बाबा केदरानाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है। अब यही भीड़ भक्तों और प्रशासन के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। ज्यादा भीड़ के चलते बीते एक हफ्ते के दौरान 28 लोगों की मौत हो चुकी है। हांलाकि राज्य सरकार ने इन लोगों की मौत का कारण हार्ट अटैक को बताया है। इन सब के बाद अब राज्य की धामी सरकार ने चारधाम यात्रा के लिए VIP दर्शन के लिए रोक लगा दी है।

Kedarnath

केदारनाथ में भक्तों का हुजूम

राज्य सरकार ने बढ़ती भीड़ को देखते हुए VIP दर्शन पर रोक लगाने के साथ इसके लिए जल्द ही लिखित आदेश जारी होने की बात कही है।  दरअसल, पिछले दिनों से बढ़ती भीड़ और श्रद्धालुओं की मौत के चलते सरकार की तैयारियों पर सवाल उठ रहे थे। चार धामों में से सबसे ज्यादा भीड़ केदारनाथ में हो रही है। जब चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं के बारे में उत्तराखंड के मुख्य सचिव एसएस संधू से बात हुई, तो उन्होंन बताया कि चारधाम यात्रा के लिए पहली बार NDRF के जवानों की तैनाती की गई है। ITBP भी है जबकि SDRF  पहले से ही मौजूद है।

NDRF और ITBP मौजूद- एसएस संधू

इसके अलावा अगर और जरुरत होगी तो सेना के जवानों की तैनाती भी कर दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अब बिना रजिस्ट्रेशन के कोई भी दर्शन नहीं कर पाएगा और ज्यादा भीड़ के चलते अब सीमित संख्या में ही रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे। अभी कम ही लोगों को दर्शन के लिए भेजा जा रहा है, जिससे कि मंदिर में व्यवस्था ना बिगड़ सके।  बता दें कि चारधाम यात्रा एक हफ्ते पहले से शुरू हो गई थी।