newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Vaccination: हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स अब वैक्सीन के लिए नहीं करा सकते पंजीकरण, केंद्र ने जारी किया निर्देश

Register for Vaccine: स्वास्थ्य सचिव ने पत्र में लिखा है, “मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि इस नीतिगत निर्णय के व्यापक प्रसार के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया जाए।

नई दिल्ली। स्वास्थ्य सेवा कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स की श्रेणियों में कुछ अयोग्य लाभार्थियों के पंजीकरण कराए जाने की खबरें सामने आने के बाद केंद्र सरकार ने तत्काल प्रभाव से इनके नए रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दी है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे एक पत्र में स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा कि कुछ अयोग्य लाभार्थियों को स्वास्थ्य सेवा और फ्रंटलाइन वर्कर्स के रूप में पंजीकृत किया जा रहा है और निर्धारित दिशानिर्देशों का पूरी तरह से उल्लंघन करते हुए टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में स्वास्थ्यसेवा कर्मियों के डेटाबेस में 24 फीसदी तक की वृद्धि देखी गई है। इसके मद्देनजर ये फैसला लिया गया है कि इन दोनों श्रेणियों में अब रजिस्ट्रेशन बंद कराया जाएगा। को-विन पोर्ट पर 45 वर्ष या इससे अधिक आयु के व्यक्तियों के पंजीकरण की अनुमति दी जाएगी।

Vaccination harshvardhan

स्वास्थ्य सचिव ने पत्र में लिखा है, “मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि इस नीतिगत निर्णय के व्यापक प्रसार के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया जाए। बहरहाल, इन श्रेणियों में पहले से ही पंजीकृत कर्मियों का टीकाकरण जल्द से जल्द सुनिश्चित किया जाना चाहिए।”

वहीं देश में कोरोना के मामलों पर गौर करें तो देश में बुधवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) के दैनिक मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। पिछले 24 घटें की बात करें तो देशभर में कोरोना के 90 हजार से ज्यादा नए मामले (New Corona Case) सामने आए हैं, जबकि 513 मरीजों ने अपनी जान गवाई है। रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 93,249 नए मामले सामने आए है। जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 1,24,85,509 हो गई है। वहीं 513 मरीजों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या 1,64,623 हो गई है। वहीं अब एक्टिव केस 6,91,597 हैं। कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या 1,16,29,289 है।

बता दें कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने जानकारी दी है कि भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 24,81,25,908 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11,66,716 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं।