newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar: बांका के मदरसे और अररिया में विस्फोट के बाद भी नीतीश सरकार की सुस्ती से वीएचपी नाखुश, उठाए कई सवाल

Bihar: विश्व हिंदू परिषद की तरफ से कुछ सवाल नीतीश सरकार से किए गए हैं। विनोद बंसल ने इस पूरे मामले को लेकर नीतीश सरकार से सवाल पूछा है कि बांका और अररिया में जो कुछ भी हुआ आखिर उस पूरे प्रकरण में निशाने पर कौन था? इसके साथ ही सरकार से यह भी सवाल किया गया है कि इस पूरे मामले में जांच में इतनी सुस्ती क्यों है?

नई दिल्ली। बिहार के बांका शहर में एक मदरसे में हुए तेज धमाके में पूरा का पूरा मदरसा जमींदोज हो गया। उसके आसपास के घरों को भी इस धमाके की वजह से क्षति पहुंची। वहीं इस धमाके के बाद से ही आसपास के सभी मुस्लिम समुदाय के लोग अपने घरों से गायब हैं। लेकिन नीतीश सरकार की तरफ से इस मामले पर कुछ खास ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जबकि लगातार सोशल मीडिया पर इसको लेकर NIA जांच की मांग उठ रही है।

Nitish kumar

वहीं बिहार में बांका के बाद अब अररिया में एक बम धमाका, जिसमें एक व्यक्ति का हाथ उड़ गया। झोले में रखे बम के फटने से बैरगाछी थाना क्षेत्र में मोहम्मद आफरोज तो ज़ख्मी हुआ ही, मौके से दो जिंदा बम भी मिले। लेकिन इस मामले में भी सरकार की सुस्ती लोगों को चुभने लगी है।

Banka Madarsa Blast

वहीं अब इस पूरे मामले पर विश्व हिंदू परिषद की तरफ से कुछ सवाल नीतीश सरकार से किए गए हैं। विनोद बंसल ने इस पूरे मामले को लेकर नीतीश सरकार से सवाल पूछा है कि बांका और अररिया में जो कुछ भी हुआ आखिर उस पूरे प्रकरण में निशाने पर कौन था? इसके साथ ही सरकार से यह भी सवाल किया गया है कि इस पूरे मामले में जांच में इतनी सुस्ती क्यों है?


वहीं विनोद बंसल ने इस पूरे मामले पर कुछ सवाल पूछे हैं। उन्होंने लिखा कि मदरसे व मस्जिद के संचालक व अन्य जिहादी कहां गए?, ना जुम्मे की नमाज़, ना ही कोई अज़ान?, पूरे प्रदेश में लॉकडाउन है फिर बम व आतंकी कहां से आए व किधर गए?, वहां इस्तेमाल विस्फोटक कौन सा था?, इसमें टारगेट कौन-कौन था?, इसको पूरा संरक्षण किसका था? और इसकी #NIA जांच क्यों नहीं?


वहीं इसके साथ ही विनोद बंसल ने आगे नीतीश कुमार से गुजारिश की है कि बिहार को भी अब असम मॉडल अपनाकर सभी मदरसों को सामान्य विद्यालयों की तरह आधारभूत राष्ट्रीय शिक्षा प्रणाली से जोड़कर उन्हें अब और आतंकी की फैक्टरी बनने से रोकना चाहिए तथा सभी मस्जिदों व मदरसों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने चाहिए।


वहीं इसके साथ ही विनोद बंसल ने आगे लिखा कि बिहार विहिप का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही बांका का दौरा कर सद्यतन वस्तु स्थिति की जानकारी एकत्र कर सम्बंधित अधिकारियों से मिलेगा तथा वहां पर हिन्दू समाज की सुरक्षा व जिहादी आतंकियों पर अंकुश सुनिश्चित करने हेतु पुलिस प्रशासन व शासन से निवेदन करेगा।