newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: नए साल पर काशी विश्‍वनाथ मंदिर में बना वर्ल्ड रिकार्ड, 1001 लोगों ने एक साथ किया शंखनाद 

Video: काशी विश्‍वनाथ धाम परिसर विस्‍तारीकरण का 13 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकार्पण किया था। इसके बाद से ही बाबा दरबार परिसर में मास पर्यंत आयोजनों का क्रम जारी है। इसी कड़ी में बाबा दरबार में नववर्ष के मौके पर शंखनाद का विश्‍वरिकार्ड बना तो इस दौरान 1001 शंखों के नाद से पूरा परिसर गूंज उठा।

नई दिल्ली। काशी विश्‍वनाथ धाम परिसर विस्‍तारीकरण का 13 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकार्पण किया था। इसके बाद से ही बाबा दरबार परिसर में मास पर्यंत आयोजनों का क्रम जारी है। इसी कड़ी में बाबा दरबार में नववर्ष के मौके पर शंखनाद का विश्‍वरिकार्ड बना तो इस दौरान 1001 शंखों के नाद से पूरा परिसर गूंज उठा।

Kashi Vishwanath Corridor

ये पहला ऐसा अवसर था जब इतनी संख्या में देश के कोने कोने से आये प्रतिभागियों ने शंख नाद में भाग लिया। इस मौके पर प्रतिभागियों ने भी इस अवसर का लाभ उठाया और नए वर्ष की शुरुआत शंख नाद से होने की सराहना की। साथ ही कहा कि अगर वर्ष की शुरुआत ऐसे हो तो वर्षभर शुभ फलदायक होगा।

विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं का रेला

शंख वादन में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को मानदेय के रूप में एक हजार रुपये के साथ ही प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा। पारंपरिक परिधानों में वादकों ने जब शंखनाद किया तो नजारा काफी अद्भुत बन गया। साल की शुरूआत के पहले दिन काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं का रेला भी उमड़ा। मंदिर में शंखनाद के दौरान मंदिर परिसर में मौजूद शिवभक्तों ने हर-हर, बम-बम का उद्घोष भी किया।