newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अखिलेश यादव के जाते ही मंच पर चढ़ गये लोग, उखाड़ने लगे सजावटी सामान; देखिये ‘भगदड़’ का वीडियो

अखिलेश यादव गुरूवार को उत्तर प्रदेश के ललितपुर पहुंचे थे। जहां एक जनसभा को संबोधित करना था। भारी भीड़ इकट्ठा थी। बड़ा मंच बनाया गया था, जिसे फूलों और गुब्बारों से सजाया गया था। अखिलेश यादव ने इस मंच से योगी सरकार पर हमला बोला।

नई दिल्ली। ऊतर प्रदेश के ललितपुर में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। भीड़ भी थी, नेता भी थे, महौल भी था तो अखिलेश यादव ने जमकर बीजेपी पर हमला बोला। सीएम योगी पर प्रहार किया। लेकिन इस रैली के बाद जब अखिलेश यादव मंच से उतरकर वहां से चले गये तो ऐसा माहौल देखने को मिला जो शायद ही आपने पहले कभी देखा हो।

गुब्बारे को उखाड़ने के लिए मंच पर चढ़े लोग

Akhilesh Yadav Lalitpur

दरअसल अखिलेश यादव गुरूवार को उत्तर प्रदेश के ललितपुर पहुंचे थे। जहां एक जनसभा को संबोधित करना था। भारी भीड़ इकट्ठा थी। बड़ा मंच बनाया गया था, जिसे फूलों और गुब्बारों से सजाया गया था। अखिलेश यादव ने इस मंच से योगी सरकार पर हमला बोला। सपा की सरकार बनाने की अपील की लेकिन जब इस मंच से अखिलेश यादव उतर कर चले तो नजारा कुछ ऐसा दिखा जिसपर विश्वास करना भी मुश्किल हो रहा था। आपको बता दें कि अखिलेश यादव के जाते ही, आम लोग मंच पर चढ़ गये और वहां पर लोगे फूल और गुब्बारों को तोड़ने लगे सजावटी सामानों को उखाड़ कर भागने लगे।

सेल्फी, गुब्बारा और फूल के कारण मच गई अफरातफरी

akhilesh yadav lalitpur

मंच पर चढ़े लोगों ने सजावट के सामानों को उखाड़ने लगे। इसे लेकर कुछ भागने लगे। इतना ही नहीं, गुब्बारे और फूल को भी लेने के लोग मंच पड़ चढ़ गये। वीडियो को देखकर पहली नजर में मंच पर अफरा-तफरी का महौल नजर आता है। कुछ समाजवादी कार्यकर्ता लोगों को मंच हटाने में लगे हैं लेकिन तबतक रैली में शामिल लोगों ने मंच पर चढ़कर स्लेफी ली, सजावटी सामान उठाया, फूल उठाये, गुब्बारा फोड़ा और फिर वहां से निकल पाए।

देखिए वीडियो

आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कोविड-19 महामारी के दौरान मची अफरा-तफरी को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने बुंदेलखंड के महोबा के बाद ललितपुर में जनसभा को संबोधित किया। अखिलेश यादव ने महामारी के दौरान की तुलना देश के विभाजन के हालात से करते हुए कहा कि भाजपा सरकार की नाकामी के कारण कोरोना काल में ऐसी तस्वीरें सामने आई जो बंटवारे के समय भी देखने को नहीं मिली होंगी।