newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Manipur Violence: मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, दंगाइयों ने 15 घरों को किया आग के हवाले, अब एक्शन में प्रशासन, उठाया ये बड़ा कदम

Manipur Violence: उसे पास के अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है, जहां उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है। वहीं, पूर्वी इंफाल के चेकोन में भी दंगाइयों ने व्यावसायिक प्रतिष्ठान को भी आग के हवाले कर दिया गया है। चेकोन जिले में तीन घरों को आग के हवाले कर दिया गया है।

नई दिल्ली। मणिपुर में एक बार फिर से हिंसा भड़क गई है। पश्चिम इंफाल में दंगाइयों ने एक या दो नहीं, बल्कि 15 घरों को आग के हवाले कर दिया है। हालात बेकाबू हो चुके हैं। हालांकि, प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों को मौके पर तैनात कर दिया है। इससे पहले शनिवार शाम को लैम्स गांव में भी हिंसा भड़क गई थी। जिसके बाद अधिकारियों की हरकत के बाद मौके पर पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने आंसू गैस का सहारा लेकर उत्पात मचाने वाले लोगों को काबू में किया। इस बीच 45 वर्षीय शख्स को भी गोली लगने की खबर सामने आई है। उसके जांघ में गोली लगी है।

Manipur Violence

फिलहाल उसे पास के अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है, जहां उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है। वहीं, पूर्वी इंफाल के चेकोन में भी दंगाइयों ने व्यावसायिक प्रतिष्ठान को भी आग के हवाले कर दिया गया है। चेकोन जिले में तीन घरों को आग के हवाले कर दिया गया है। वहीं, दंगाइयों के तांडव का वीडियो भी सामने आया है, जिसके आधार पर आरोपियों की धरपकड़ शुरू हो चुकी है, लेकिन अभी तक यह जानकारी सामने नहीं आई है कि कितने आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में पुलिस दंगाइयों के खिलाफ क्या कुछ कार्रवाई करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

manipur violence 1

बता दें कि मणिपुर पिछले तीन माह से जातीय हिंसा की आग में झुलस रहा है। दरअसल, मैतई समुदाय जहां आरक्षण की मांग कर रहा है, तो वहीं कुकी समुदाय इस आरक्षण का विरोध कर रहा है, लेकिन अब यह विरोध हिंसा का रूप धारण कर चुकी है, जिसकी आग में मणिपुर पिछले तीन माह से झुलस रहा है। हालांकि, केंद्र से लेकर प्रदेश सरकार हिंसा पर काबू पाने की दिशा में लगातार कोशिश कर रही है, लेकिन जमीन पर इन कोशिशों की तासीर बिल्कुल नजर नहीं आ रही है।

manipur violence 1

ध्यान दें कि बीते दिनों हिंसाग्रस्त राज्य मणिपुर से एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें कुछ पुरुष दो महिलाओं को नग्न कर उनसे परेड कराते हुए नजर आ रहे थे। इस वीडियो के प्रकाश में आने के बाद प्रशासन हरकत में आया, जिसके बाद अब तक इस प्रकरण में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उधर, मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का भी गठन किया गया है।