newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Vision IAS Teacher: ‘छात्रों को पढ़ाने के लिए पैसे मिलते हैं कि अपनी विचारधारा को फैलाने के लिए’ वामपंथी शिक्षिका से लोग पूछ रहे सवाल!

Vision IAS Teacher:बात यहां विजन आईएएस कोचिंग संस्थान में पढ़ाने वाली एक शिक्षिका की हो रही है, जिनके वायरल वीडियो से यह जाहिर हो रहा है कि उनका ध्यान पढ़ाने पर कम, किसी खास विचारधारा को छात्रों के दिमाग में इंजेक्ट करने का ज्यादा है।

नई दिल्ली। जैसा कि हम जानते हैं यूपीएससी यानी यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की परीक्षा हमारे देश में आयोजित होने वाली सबसे कठिन परीक्षा है। इस परीक्षा में सफल होने के लिए विद्यार्थियों को काफी मेहनत करनी पड़ती है, और जबर्दस्त कंपीटिशन करने के बाद भी गारंटी नहीं होती कि एग्जाम क्लियर होगा या नहीं। परीक्षा की तैयारी के लिए छात्र दूर दूर से अपने शहरों को छोडकर दिल्ली,इलाहाबाद स्थित कोचिंग संस्थानों का सहारा लेते हैं, और अपने विषय के अनुसार तैयारी करते हैं , वे इस देश के भूत, भविष्य, वर्तमान  को समझने की कोशिश करते हैं। सुनने में अब तक सबकुछ ठीक लग रहा है, लेकिन समस्या तब शुरू हो जाती है, जब छात्रों के गार्जियन द्वारा मेहनत से कमाए गए पैसे किसी व्यक्ति विशेष या वर्ग विशेष के विचारधारा को प्रसारित करने में इस्तेमाल किए जाते हैं। आप सोच रहे होंगे कि बात चीत शुरू कहां से हुई थी और अब कहां मुड़ रही है।

IAS

छात्रों को पढ़ाने के लिए पैसे मिलते हैं कि अपनी विचारधारा को फैलाने के लिए?

बात यहां विजन आईएएस कोचिंग संस्थान में पढ़ाने वाली एक शिक्षिका की हो रही है, जिनके वायरल वीडियो से यह जाहिर हो रहा है कि उनका ध्यान पढ़ाने पर कम, किसी खास विचारधारा को छात्रों के दिमाग में इंजेक्ट करने का ज्यादा है। आप ही बताइए, छात्र आपके पास पढ़ने जाते हैं, वे समझने जाते हैं कि हमारे देश का इतिहास क्या रहा है..हमारे देश का भूगोल क्या कहता है। लेकिन आप उसे यह सब बताने के बजाए ये समझाने की कोशिश करते हैं कि औरंगजेब का कार्यकाल तो बढ़िया था, कश्मीरी हिंदुओं का नरसंहार जायज था। हिजाब और बुर्का तो सोशल प्राइड है। सवाल यह है कि आपको क्या जरूरत है ये समझाना कि हिंदू धर्म खराब है, इस्लाम अच्छा है। आपका जो काम है वो तो आप कर नहीं रहीं, उल्टे आप और भी दिमागों को जटिल बनाने की कोशिश कर रही हैं। आपको बता दें कि ये शिक्षिका विजन आईएएस में यूपीएससी छात्रों को परीक्षा की तैयारी करवाती हैं, और इनका नाम स्मृति शाह है। बताया जाता है कि राजनीतिक तौर पर इनका झुकाव वामपंथ की तरफ है, और मौजूदा भाजपा सरकार से इन्हें नफरत है। चलिए मान भी लिया कि आपको भाजपा की सरकार नापसंद है तो आप उसको व्यक्तिगत रखें, वर्ग में छात्रों को पढ़ाते समय आपको सिलेबस खत्म करने पर ध्यान करना चाहिए बजाए आप अपनी विचारधारा  फैलाने में मशगूल हैं।

kapil

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने किया ट्वीट

इसी बात से आहत होकर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने स्मृति शाह को निशाने पर लेते हुए  ट्विटर पर  एक वीडियो शेयर किया है और कमेंट करते हुए लिखा कि, “यह हिंदुओं के खिलाफ पूरी तरह से नफरत फैलाना है और कश्मीरी हिंदुओं के सामूहिक नरसंहार को बेशर्मी से जायज ठहराना है। UPSC की तैयारी के नाम पर ये जिहाद की ट्रेनिंग है। यह आपराधिक कृत्य है और इसे कानून द्वारा दंडित करने की आवश्यकता है।”