newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Covid Vaccination: दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, सभी मीडिया हाउस के ऑफिस में जाकर लगाएगी कोरोना वैक्सीन

Covid Vaccination: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi government) ने कोरोना (Covid) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एक बड़ा कदम उठाया है। दिल्ली सरकार सभी मीडिया हाउस के ऑफिस में जाकर कोरोना वैक्सीन (Mass COVID19 vaccination all the Media houses) लगाएगी।

नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi government) ने कोरोना (Covid) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एक बड़ा कदम उठाया है। दिल्ली सरकार सभी मीडिया हाउस के ऑफिस में जाकर कोरोना वैक्सीन (Mass COVID19 vaccination all the Media houses) लगाएगी। इसे लेकर शुक्रवार को दिल्ली सरकार ने एक आदेश जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि वो सभी मीडिया के लिए एक सामूहिक कोरोना टीकाकरण अभियान आयोजित करेगी। इतना ही नहीं इसका सारा खर्चा खुद दिल्ली सरकार उठाएगी।

Corona Vaccine

दिल्ली सरकार के बयान में कहा गया है, “दिल्ली सरकार ने सभी मीडिया हाउस (इलेक्ट्रॉनिक मीडिया / डिजिटल मीडिया / प्रिंट मीडिया) के लिए एक सामूहिक COVID19 टीकाकरण अभियान आयोजित करने का निर्णय लिया है। सरकार उनके कार्यालयों में टीकाकरण अभियान आयोजित करेगी और लागत वहन खुद सरकार करेगी।”

देश में इस समय कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप है। इस दौरान दैनिक मामले हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। लगातार दूसरे दिन कोरोना के चार लाख दैनिक मामले दर्ज किए गए। वहीं, देश की राजधानी में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 19832 नए मामले सामने आए है। 341 लोगों की ने अपनी जान गंवाई है।