newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Politics: आजम खान को कांग्रेस में लेने की किसी भी कोशिश का पार्टी में विरोध, नेता ने कहा- सोनिया ने शामिल कराने से किया था इनकार

पिछले दिनों कांग्रेस के नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सीतापुर जेल जाकर आजम खान से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद प्रमोद कृष्णम ने आजम खान की हालत पर अफसोस जताया था और उनके जेल से बाहर आने की उम्मीद की थी। इसके बाद आजम के कांग्रेस में जाने के कयास लगने लगे थे।

रामपुर। सपा के जेल में बंद कद्दावर नेता आजम खान की मदद खुद की पार्टी तो कर ही नहीं रही है, अब कांग्रेस में भी उनको लिए जाने की किसी भी कोशिश का विरोध शुरू हो गया है। रामपुर में शहर कांग्रेस अध्यक्ष नुमान खान ने आजम के खिलाफ आवाज उठाई है। नुमान का कहना है कि आजम जैसे नेता की कांग्रेस में कोई जगह नहीं है। उन्होंने ये भी कहा कि पार्टी में आजम को लेकर कोई चर्चा तक नहीं हो रही है। नुमान ने ये खुलासा भी किया कि साल 2009 में जब सपा से आजम खान चले गए थे, तो उन्होंने कांग्रेस में आने की कोशिश की थी, लेकिन सोनिया गांधी ने मना कर दिया था। नुमान के मुताबिक सोनिया ने उस वक्त कहा था कि हम ऐसे सांप्रदायिक लोगों को कांग्रेस में नहीं लेंगे।

numan khan

नुमान ने कहा कि जो लोग देशविरोधी बयान देते हैं, उनके लिए कांग्रेस में कोई जगह नहीं है। उन्होंने आजम की राजनीति को ब्लैकमेलिंग का तरीका भी कहा। नुमान ने कहा कि आजम ने यादव परिवार और मुसलमानों से ब्लैकमेलिंग की है। नुमान के इस बयान से साफ है कि कांग्रेस में आजम खान की एंट्री का विरोध पार्टी में निचले स्तर से शुरू हो चुका है। खास बात ये भी है कि आजम खान हमेशा रामपुर में कांग्रेस के उम्मीदवार रहने वाले नवाब खानदान के लोगों के खिलाफ चुनाव लड़ते रहे हैं। बीते विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने नवाब खानदान के खिलाफ चुनाव लड़ा और अपने बेटे को भी नवाब खानदान के शख्स के खिलाफ स्वार सीट से चुनाव लड़वाकर जिताया।

aazam khan

बता दें कि पिछले दिनों कांग्रेस के नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सीतापुर जेल जाकर आजम खान से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद प्रमोद कृष्णम ने आजम खान की हालत पर अफसोस जताया था और उनके जेल से बाहर आने की उम्मीद की थी। प्रमोद ने कहा था कि आजम ने उन्हें खजूर खिलाया और वो आजम को भगवदगीता देकर आए हैं। इसके अलावा आजम खान का कांग्रेस में स्वागत करने वाला एक पोस्टर भी सामने आया था। इससे कयास लगने लगे थे कि शायद सपा से नाराज आजम खान अब कांग्रेस का रुख कर सकते हैं।