newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bhupesh Baghel Vs Smriti Irani: महादेव बेटिंग एप मामले में बीजेपी की तरफ से स्मृति इरानी ने भूपेश बघेल को घेरा, छत्तीसगढ़ के सीएम ने पलटवार कर कहा- ईडी की चालाकी देखिए…

स्मृति ईरानी ने भूपेश बघेल का नाम लेते हुए सवाल दागा कि क्या ये सच है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के नेताओं को शुभम सोनी के जरिए असीम दास पैसा पहुंचाता था? वहीं, अपने पोस्ट में भूपेश बघेल ने लिखा कि महादेव एप की कथित जांच के नाम पर ईडी ने पहले मेरे करीबी लोगों को बदनाम करने के लिए उनके घर छापे डाले।

नई दिल्ली/रायपुर। छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। इससे ठीक पहले महादेव बेटिंग एप के मामले ने तूल पकड़ लिया है। एक तरफ बीजेपी इस मामले में कांग्रेस के नेता और सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साध रही है। वहीं, भूपेश बघेल भी पलटवार करने में पीछे नहीं हैं। भूपेश बघेल पर ताजा निशाना बीजेपी की नेता और मोदी सरकार में मंत्री स्मृति इरानी ने साधा। स्मृति इरानी ने आज मीडिया को संबोधित करते हुए कांग्रेस के बारे में कहा कि सत्ता में रहकर सत्ता का खेल छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेतृत्व का बहुत बड़ा चेहरा बन चुका है। स्मृति ईरानी ने भूपेश बघेल का नाम लेते हुए सवाल दागा कि क्या ये सच है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के नेताओं को शुभम सोनी के जरिए असीम दास पैसा पहुंचाता था? स्मृति इरानी ने ये भी पूछा कि क्या ये सच है कि शुभम सोनी के वॉयस मैसेज से असीम दास को कहा गया कि वो रायपुर जाकर भूपेश बघेल को चुनाव खर्च के लिए पैसा दे?

स्मृति इरानी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस हवाला ऑपरेटरों का इस्तेमाल कर छत्तीसगढ़ का चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस तो बीजेपी के प्रशासनिक दायरे में नहीं आती। तो क्या भूपेश बघेल खुद अपनी ही सरकार पर सवाल उठा रहे हैं? स्मृति इरानी ने भूपेश बघेल और कांग्रेस को महादेव बेटिंग एप मामले में इस वजह से घेरा, क्योंकि कल ही ईडी ने कहा था कि महादेव बेटिंग एप के असीम दास को गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में नकदी बरामद की है। ईडी ने ये भी कहा था कि असीम दास और शुभम सोनी ने बताया है कि भूपेश बघेल को 500 करोड़ से ज्यादा की रकम महादेव बेटिंग एप चलाने वालों ने अब तक दी और रकम की जो ताजा खेप बरामद हुई है, उसे भी एक ‘बघेल’ तक पहुंचाया जाना था। ईडी की तरफ से इस बारे में बयान जारी किए जाने और खुद का नाम उसमें आने पर भूपेश बघेल ने भी पलटवार किया था।

bhupesh baghel

भूपेश बघेल ने पहले कहा था कि कल अगर कोई भ्रष्टाचार में पीएम नरेंद्र मोदी का नाम ले, तो क्या ईडी उनसे पूछताछ करेगी? इसके बाद बघेल ने अपने एक्स (ट्विटर) हैंडल पर लंबा-चौड़ा पोस्ट भी डाला था। अपने पोस्ट में भूपेश बघेल ने लिखा कि महादेव एप की कथित जांच के नाम पर ईडी ने पहले मेरे करीबी लोगों को बदनाम करने के लिए उनके घर छापे डाले और अब एक अनजान से व्यक्ति के बयान को आधार बनाकर मुझ पर 508 करोड़ लेने का आरोप लगा दिया। भूपेश बघेल ने ईडी पर निशाना साधते हुए कहा कि उसकी चालाकी देखिए कि एक छोटे से वाक्य में लिख दिया है कि बयान जांच का विषय है। अगर जांच नहीं हुई है तो एक व्यक्ति के बयान पर प्रेस रिलीज जारी करना न केवल ईडी की नीयत को बताता है बल्कि इसके पीछे केंद्र सरकार की बदनीयती को भी ज़ाहिर करता है। देखिए भूपेश बघेल का पलटवार वाला एक्स पोस्ट।