newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Madhya Pradesh: टिकट बंटवारे को लेकर आपस में भिड़े कांग्रेसी, जमकर चले लात-घूंसे और गालियां, वीडियो वायरल

Madhya Pradesh: घटना राजधानी भोपाल की है जहां पार्षद के टिकट को लेकर कांग्रेसी नेताओं में ‘बाहरी’ के मसले पर दो गुट आपस में भिड़ गए। अब सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लेकिन वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस की जमकर खिंचाई भी कर रहे है। वार्ड पार्षदों के टिकट वितरण को लेकर यह मारपीट हुई।

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है। खेल, मनोरजंन या राजनीति जगत से जुड़े वीडियो वायरल होते रहते है। कई वीडियो लोगों का उत्साह बढ़ने काम करते है। लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें आप साफ देख सकते है कि देश की सबसे पुरानी कांग्रेस की क्या स्थिति है? इसको वीडियो देखने के बाद आपको इस बात अंदाजा लग जाएगा। कि पार्टी में क्या मौजूदा हालात है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कांग्रेसी नेता टिकट बंटवारे को लेकर आपस में भिड़ते नजर आ रहे है। इतना ही नहीं बवाल इस कदर बढ़ जाता है कि कांग्रेसी नेता आपस में लातघूसे चलने लगते है और एक-दूसरे पर गलियां भी देने लगते है। मध्य प्रदेश नगर निकाय चुनाव के दौरान कांग्रेस के भीतर चल रही अंदरूनी कलह फिर सामने आई है।

घटना राजधानी भोपाल की है जहां पार्षद के टिकट को लेकर कांग्रेसी नेताओं में ‘बाहरी’ के मसले पर दो गुट आपस में भिड़ गए। अब सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लेकिन वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस की जमकर खिंचाई भी कर रहे है। वार्ड पार्षदों के टिकट वितरण को लेकर यह मारपीट हुई। हैरान करने वाली बात ये है कि मारपीट कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा के सामने हो रही थी। हालांकि उन्होंने जब मामले को संभालने की कोशिश की तब तक मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

यहां देखिए वीडियो-

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में जल्द ही नगर निकाय के चुनाव होने वाले हैं। 413 नगरीय निकायों में से 347 में चुनाव होने हैं। चुनाव दो फेज में होंगे। पहले चरण की वोटिंग 6 जुलाई को होगी, जबकि दूसरे चरण का चुनाव 13 जुलाई को होगा। वहीं मतगणना 17 और 18 जुलाई की जाएगी।