newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Conspiracy: बनासकांठा में PM मोदी की जनसभा में बड़ा हादसा कराने की थी साजिश!, देखिए Video

साल 2013 में पटना के गांधी मैदान में मोदी की हुंकार रैली में सीरियल ब्लास्ट किए गए थे। इस आतंकी घटना में 6 लोगों की जान गई थी। गुजरात में साल 2002 में हुए दंगों के बाद से ही मोदी लगातार इस्लामी आतंकियों के निशाने पर रहे हैं। खालिस्तानी तत्व भी उनको धमकी दे चुके हैं। पंजाब में उपद्रवियों ने मोदी का काफिला भी रोका था।

नई दिल्ली। क्या पीएम नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे के वक्त बड़ा हादसा कराने की साजिश रची गई थी? ये सवाल मोरबी पुल हादसे से एक दिन पहले एक सियासी पार्टी के कार्यकर्ताओं की कुछ ट्वीट्स से उठा था। अब एक वीडियो वायरल हो रहा है। कहा जा रहा है कि वीडियो बनासकांठा में मोदी की रैली के दौरान का है। इस वीडियो में एक शख्स रैली के लिए बने पंडाल में लगी लोहे की बल्लियों का नट-बोल्ट खोलता दिख रहा है। वीडियो में शख्स बल्ली के पास खड़ा रहता है और चुपके से नट और बोल्ट खोलता है। थोड़ी देर बाद इस नट बोल्ट को लेकर वो कुर्सी पर बैठ जाता है। सवाल ये है कि पीएम मोदी कहीं भी जाते हैं, तो सुरक्षा काफी कड़ी रहती है। ऐसे में आखिर किस तरह शख्स ने बल्ली से नट-बोल्ट खोला!

nut bolt conspiracy in banaskantha

नट और बोल्ट खोलने के इस कारनामे का वीडियो दूर से बनाया गया है। वीडियो को देखने के बाद लोग जांच की मांग कर रहे हैं। तमाम लोगों ने हादसे की साजिश का आरोप लगाया है। बता दें कि साल 2013 में पटना के गांधी मैदान में मोदी की हुंकार रैली में सीरियल ब्लास्ट किए गए थे। इस आतंकी घटना में 6 लोगों की जान गई थी। गुजरात में साल 2002 में हुए दंगों के बाद से ही मोदी लगातार इस्लामी आतंकियों के निशाने पर रहे हैं। खालिस्तानी तत्व भी उनको कई बार खुलेआम धमकी दे चुके हैं। इस वजह से बनासकांठा की जनसभा में हुई घटना किसी साजिश की ओर ही इशारा करती है।

मोदी की जनसभा में नट-बोल्ट खोलने का वीडियो आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लोगों ने इस मामले में जांच कर संबंधित लोगों को गिरफ्तार करने की मांग भी रखी है। कुछ लोगों ने मोरबी पुल हादसे को भी इस घटना से जोड़ा है। लोगों ने क्या कहा, ये आप नीचे पढ़ सकते हैं…