newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi Jammu: “हम विकसित जम्मू-कश्मीर बनाकर ही रहेंगे, 70 साल में जो नहीं हुआ वो..’ जम्मू में विपक्ष पर जमकर बरसे पीएम मोदी

PM Modi Jammu: उन्होंने जम्मू-कश्मीर को विकसित करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा, “हम विकसित जम्मू-कश्मीर बनाकर ही रहेंगे। जो सपने 70 साल से अधूरे हैं, उन्हें मोदी कुछ ही सालों में पूरा कर देंगे।” उन्होंने बम, बंदूक, अपहरण और अलगाववाद जैसी नकारात्मकता से जुड़े इस क्षेत्र के अब विकास की ओर बढ़ने के परिवर्तन पर प्रकाश डाला।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को जम्मू पहुंचे और अपनी यात्रा के दौरान अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का उद्घाटन किया। उन्होंने जम्मू-कश्मीर को तोहफे के तौर पर करीब 30,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की घोषणा की. अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने क्षेत्र में विकास की जरूरत पर जोर देते हुए कहा, ‘जब मैं करोड़पति बनने की बात करता हूं तो ये बात उन लोगों के मुंह से नहीं उतरती जो दिल्ली के एसी कमरों में बैठ कर दुनिया की खुशबू की चर्चा करते रहते हैं. .उन्हें इस बात का एहसास नहीं है कि गांव में कोई करोड़पति बन सकता है।”

उन्होंने जम्मू-कश्मीर को विकसित करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा, “हम विकसित जम्मू-कश्मीर बनाकर ही रहेंगे। जो सपने 70 साल से अधूरे हैं, उन्हें मोदी कुछ ही सालों में पूरा कर देंगे।” उन्होंने बम, बंदूक, अपहरण और अलगाववाद जैसी नकारात्मकता से जुड़े इस क्षेत्र के अब विकास की ओर बढ़ने के परिवर्तन पर प्रकाश डाला।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “370 की ताकत देखिए, 370 जाने के कारण आज मैंने हिम्मत के साथ देशवासियों को कहा है कि अगले चुनाव में भाजपा को 370 दीजिए और NDA को 400 पार कर दीजिए। अब प्रदेश का कोई भी इलाका पीछे नहीं रहेगा, सब मिलकर आगे बढ़ेंगे…”

;

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “जम्मू-कश्मीर बहुत दशकों तक परिवारवाद की राजनीति का शिकार रहा है। परिवारवाद की राजनीति करने वालों ने सिर्फ अपना स्वार्थ देखा है… ऐसी परिवारवादी सरकारें युवाओं के लिए योजनाएं नहीं बनाती। सिर्फ अपने परिवार की सोचने वाले लोग कभी आपके परिवार की चिंता नहीं करेंगे।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हम विकसित जम्मू-कश्मीर बनाकर ही रहेंगे। 70 वर्षों से अधूरे आपके सपने आने वाले कुछ ही सालों में मोदी पूरे करेगा। एक वह दिन थे जब जम्मू-कश्मीर से सिर्फ निराशा की खबरें आती थी। बम, बंदूक, अपहरण, अलगाव ऐसी ही बातें जम्मू-कश्मीर का दुर्भाग्य बना दी गई थी लेकिन आज जम्मू-कश्मीर विकसित होने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है…”