newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

मौसम विभाग की चेतावनी- दिल्ली, UP से लेकर बिहार तक आज होगी मूसलाधार बारिश, चलेगी आंधी

Weather Forecast: झारखंड के गिरिडीह जिले में बीते पांच दिनों से तेज आंधी तूफान के साथ बारिश हो रही है और इस दौरान प्रति दिन बिजली गिरने की घटनाएं हो रही हैं।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश बिहार, झारखंड, दिल्ली और पश्चिम बंगाल तक में आज बारिश (Rain Alert) संभावना बताई गई है। बता दें कि इन राज्यों को लेकर मौसम विभाग (IMD) की तरफ से चेतावनी दी गई है कि, इन राज्यों में मूसलाधार बारिश के साथ आंधी की भी संभावना है। मौसम विभाग ने दक्षिण भारत में भी बढ़ेगी प्री मानसून बारिश की संभावना भी जताई है। वहीं बिहार का मौसम पिछले कुछ दिनों से बिल्‍कुल सुहाना बना हुआ है। इधर, मौसम विज्ञान केंद्र ने अलर्ट जारी कर बिहार के कई हिस्‍सों में तेज बारिश, आंधी और ओलावृष्टि का पूर्वानुमान जाहिर किया है। वहीं यूपी पूर्व के कुछ जिलोंं में बादल छाए हुए हैं और बारिश की संभावनाएं हैं। उत्तर प्रदेश से लेकर असम तक ट्रफ लाइन बनने के कारण राज्य में मंगलवार को भी आंधी के साथ बारिश हुई। इस तरह की स्थिति आठ मई तक बनी रहने की संभावना है।

Bihar Mansoon

 

बता दें कि झारखंड के गिरिडीह जिले में बीते पांच दिनों से तेज आंधी तूफान के साथ बारिश हो रही है और इस दौरान प्रति दिन बिजली गिरने की घटनाएं हो रही हैं। मंगलवार को इन घटनाओं में वहां तीन लोगों की मौत हो गई।