newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Srinagar: क्या राष्ट्रगान का अपमान करने पर 14 लोग को किया गिरफ्तार?, श्रीनगर पुलिस ने बताई हकीकत

Srinagar: बताया जा रहा है कि 25 जून का ये वाक्या है। जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा ‘पेडल फॉर पीस’ साइकलिंग कार्यक्रम के समापन समारोह कार्यक्रम किया गया था। इस कार्यक्रम में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और डीजीपी दिलबाग सिंह मौजूद रहे।

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से खबर सामने आई थी। सोशल मीडिया पर खबर चल रही थी कि राष्ट्रगान बजने के दौरान कुछ लोग सम्मान में खड़े नहीं हुए थे। जिसके बाद पुलिस ने मामले में 14 लोगों को गिरफ्तार किया। इसके अलावा प्रशासन ने कुछ पुलिस वालों को भी इस मामले में सस्पेंड किया है। लेकिन अब इस खबर को लेकर श्रीनगर पुलिस ने हकीकत बताया है। श्रीनगर पुलिस ने इन खबरों को एकदम निराधार बताया है। साथ ही पुलिस ने साफ किया है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है और न ही किसी की गिरफ्तारी की गई है।

Manoj Sinha

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा था कि 25 जून को जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा ‘पेडल फॉर पीस’ साइकलिंग कार्यक्रम के समापन समारोह कार्यक्रम किया गया था। इस कार्यक्रम में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और डीजीपी दिलबाग सिंह मौजूद रहे। इसी दौरान जब राष्ट्रगान बजने लगा तो कुछ लोग जानबूझकर सम्मान में खड़े नहीं हुए थे। प्रशासन ने मामलों को गंभीरता से लेते हुए 14 लोगों को गिरफ्तार किया है।  श्रीनगर पुलिस ने ट्वीट कर लिखा, ”एक फेक खबर चल रही है कि राष्ट्रगान का अपमान करने के आरोप में 14 पुलिसकर्मियों/व्यक्तियों को गिरफ्तार/निलंबित कर दिया गया है। यह स्पष्ट किया जाता है कि यह खबर पूरी तरह से झूठी है, बल्कि आम तौर पर 12 व्यक्तियों को सीआरपीसी की धारा 107/151 के तहत अच्छे आचरण के लिए बाध्य किया गया है।”

खबरों के अनुसार, इस संदर्भ में पुलिस अधिकारियों ने अपने वक्तव्य में कहा था कि इन 14 लोगों को सीआरपीसी की धारा 107 और 151 के तहत गिरफ्तार किया गया है। इन धाराओं में अपराध की आशंका में किसी भी आपराधी को गिरफ्तार करने का प्रावधान है।