newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: आखिर उस दिन संसद में सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने ऐसा क्या किया था कि हो गईं ‘सस्पेंड’, अब हैं आगबबूला!

आपको बता दें कि 11 अगस्त को इंश्योरेंस बिल पर चर्चा के दौरान राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ था। संसद के अंदर विपक्ष के महिला-पुरूष सांसदों और मार्शलों के बीच जमकर खींचातानी हुई थी। कई सांसद पेपर के टुकड़े चेयर की तरफ फेंक रहे थे। चेयर के सामने बैठने वाले अधिकारीयों के टेबल पर भी सांसद चढ़ गये थे और जमकर हंगामा किया था।

नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार 29 नवंबर यानी आज से शुरू हो गया है। एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान के बाद आज संसद के दोनों सदनों में तीनों कृषि कानूनों वापसी बिल पास हो गया है। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामे के चलते स्थगित करनी पड़ी। इसी बीच सदन के अनुशासनहीनता के आरोप में राज्यसभा के 12 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है। इनमें से एक नाम शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी का भी है!

आखिर क्यों संसद से संस्पेड हुईं प्रियंका चतुर्वेदी?

sansd 11 august

राज्यसभा ने निलंबन नोटिस में कहा कि सांसदों ने 11 अगस्त को मानसून सत्र के आखिरी दिन अपने हिंसक व्यवहार से और सुरक्षाकर्मियों पर जानबूझकर किए गए हमलों से सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाई है। निलंबन की खबर सुनकर प्रियंका चतुर्वेदी काफी आक्रोशित नजर आईं। प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि ‘अगर आप सीसीटीवी फुटेज देखें तो यह रिकॉर्डेड है कि कैसे पुरुष मार्शलों ने महिला सांसदों के साथ धक्का-मुक्की की थी। एक तरफ ये सब और दूसरी तरफ आपका फैसला? यह कैसा असंसदीय व्यवहार है?’  ‘डिस्ट्रिक्ट कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक, वहां भी आरोपी की बात को सुना जाता है। उनके लिए वकील भी उपलब्ध कराए जाते हैं। कभी-कभी सरकारी अधिकारियों को उनका पक्ष लेने के लिए भेजा जाता है, मगर यहां हमारा पक्ष नहीं लिया गया।’

‘जो कुछ सदन में हुआ है, उसने लोकतंत्र के मंदिर को अपवित्र किया है।’

priynka chaturvedi

हालांकि यहां आपको ये भी जानना चाहिए कि आख़िरकार 11 अगस्त को संसद में हुआ क्या था? 12 सांसदों ने ऐसा किया क्या था कि उन्हें ससंद के सत्र से ही बाहर कर दिया गया है। आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें कि उस दिन हुए हंगामे पर राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा था कि ‘जो कुछ सदन में हुआ है, उसने लोकतंत्र के मंदिर को अपवित्र किया है।’

चेयर की तरफ कागज़ के टूकड़े फेंकती दिखीं प्रियंका!

आपको बता दें कि 11 अगस्त को इंश्योरेंस बिल पर चर्चा के दौरान राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ था। संसद के अंदर विपक्ष के महिला-पुरूष सांसदों और मार्शलों के बीच जमकर खींचातानी हुई थी। कई सांसद पेपर के टुकड़े चेयर की तरफ फेंक रहे थे। चेयर के सामने बैठने वाले अधिकारीयों के टेबल पर भी सांसद चढ़ गये थे और जमकर हंगामा किया था। चेयर की तरफ कागज़ के टूकड़े फेंकती हुई खुद प्रियंका चतुर्वेदी का एक वीडियो सामने आया है। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक तरफ विपक्ष के सांसद हंगामा कर रहे थे उन्हीं का साथ दे रही थी प्रियंका!

देखिये वीडियो