newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Covid: बच्चों के लिए कोरोना महामारी कितनी खतरनाक, विशेषज्ञों की ये राय जरूर पढ़ें माता-पिता

देश में कोरोना के केस दिल्ली समेत कई राज्यों में बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना के 1150 नए केस मिलने के बाद सक्रिय मामले भी बढ़कर 11558 हो गए हैं। इन सबके बीच, दिल्ली और नोएडा के स्कूलों में दर्जनों बच्चों को भी कोरोना ने अपनी चपेट में लिया है।

नई दिल्ली। देश में कोरोना के केस दिल्ली समेत कई राज्यों में बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना के 1150 नए केस मिलने के बाद सक्रिय मामले भी बढ़कर 11558 हो गए हैं। इन सबके बीच, दिल्ली और नोएडा के स्कूलों में दर्जनों बच्चों को भी कोरोना ने अपनी चपेट में लिया है। ऐसे में बच्चों के माता-पिता घबराए हुए हैं। वे सोच रहे हैं कि बच्चों को स्कूल भेजें या नहीं। इस पर विशेषज्ञों ने अपनी राय दी है। विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना से बच्चों के संक्रमित होने पर घबराने की जरूरत नहीं है। उनका कहना है कि बच्चों को हल्का संक्रमण हो रहा है।

corona vaccine

एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया के मुताबिक पहले भी कोरोना महामारी के दौरान बच्चे संक्रमित हुए थे। तब पता चला था कि बच्चों में ज्यादा संक्रमण नहीं होता और वे इलाज से ठीक हो जाते हैं। उनका कहना है कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन जरूरी है। मास्क भी जरूर लगाना चाहिए और जो बच्चे टीकाकरण के पात्र हैं, उन्हें वैक्सीन की दोनों डोज दी जानी भी जरूरी है। डॉ. गुलेरिया के मुताबिक जिन बच्चों को टीका नहीं लग सकता, उनके माता-पिता भी ज्यादा न घबराएं। इसी तरह भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ICMR के वायरोलॉजिस्ट डॉ. समीरन पंडा का कहना है कि स्कूलों में बच्चों को मास्क लगाना चाहिए और हाथ धोते रहना चाहिए।

corona

एक अन्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. सी. लहारिया के मुताबिक स्कूल खुल गए हैं और इस वजह से बच्चों के माता-पिता काफी चिंतित हैं। उनका कहना था कि पहले हुए सीरो सर्वे के आंकड़े बताते हैं कि करीब 90 फीसदी बच्चे पहले की कोरोना लहरों के दौरान ही संक्रमित हो गए थे। डॉ. लहारिया के मुताबिक बच्चों में ज्यादातर बिना लक्षण वाले या हल्के लक्षण वाले ही मिल रहे हैं। ऐसे में ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है।