newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

What is Cerebral Palsy: क्या है ये अनसुनी बीमारी जिससे सत्या नडेला के बेटे का हुआ निधन

What is Cerebral Palsy:इस बीमारी में कई अलग-अलग लक्षण देखने को मिलते हैं जिसमें- दृष्टि, बोलने और सीखने की समस्याएं, बौद्धिक विकलांगता, मिर्गी आना और स्वैच्छिक मांसपेशियों की गतिविधियों में आंशिक या पूर्ण नुकसान होना शामिल है।

नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला के बेटे ज़ैन नडेला का 26 साल की उम्र में निधन हो गया।  माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प ने कहा कि मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्या और उनकी पत्नी अनु के बेटे जैन नडेला का सोमवार सुबह निधन हो गया। जैन की उम्र 26 साल थी और वो सेरेब्रल पाल्सी बीमारी से पीड़ित थे जो उन्हें जन्म से ही थी। सॉफ्टवेयर निर्माता ने अपने कार्यकारी कर्मचारियों को एक ईमेल में बताया कि जैन का निधन हो गया है…इस संदेश में Executives से उनके परिवार के लिए प्रार्थना करने को भी कहा गया।

सेरेब्रल पाल्सी क्या है

सत्या नडेला के बेटे के निधन की खबर आने के बाद जहां एक तरफ लोगों को दुख हुआ वहीं दूसरी तरफ लोगों के मन में सेरेब्रल पाल्सी नाम की बीमारी को लेकर भी कई तरह के सवाल आने लगे हैं। इस बीमारी के बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं। तो चलिए जानते है कि इस बीमारी के  कारण, लक्षण और उपाय कौन से हैं ?पहले बात करते हैं कि सेरेब्रल पाल्सी बीमारी क्या है। ये बीमारी सेरेब्रल पाल्सी न्यूरोलॉजिकल स्थितियों का एक समूह है जो गर्भावस्था के दौरान, जन्म के वक्त या जन्म के तुरंत बाद दिमाग को होने वाली क्षति या मस्तिष्क के असामान्य विकास के कारण होता है।

सेरेब्रल पाल्सी के लक्षण

इस बीमारी में कई अलग-अलग लक्षण देखने को मिलते हैं जिसमें- दृष्टि, बोलने और सीखने की समस्याएं, बौद्धिक विकलांगता, मिर्गी आना और स्वैच्छिक मांसपेशियों की गतिविधियों में आंशिक या पूर्ण नुकसान होना शामिल है। सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित हर 4 में से 1 बच्चा बात नहीं कर सकता, हर 4 में से 1 बच्चा चल नहीं सकता, 4 में से 1 बच्चे को बौद्धिक विकलांगता की समस्या होती है और सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित हर दूसरे बच्चे में मिर्गी की समस्या भी देखने को मिलती है।बीमारी का मेडिकल साइंस में वैसे तो कोई इलाज नहीं है लेकिन शुरुआती डायग्नोसिस और स्क्रीनिंग को रोगियों के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है।

समय रहते कर सकते हैं कंट्रोल

अमेरिका के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र के मुताबिक, सेरेब्रल पाल्सी को जल्द से जल्द डायग्नोज करने में जो कुछ चीजें आपकी मदद कर सकती हैं। इसके लिए ये कदम समय रहते उठा लेने चाहिए।

1.बच्चे की ग्रोथ और विकास को ट्रैक करना और अगर बच्चे में कोई असामान्य संकेत दिखे तो तुरंत उसकी स्क्रीनिंग करवाएं, इस बीमारी की रोकथाम में मदद कर सकता है।

2.बच्चे में बौद्धिक या विकासात्मक देरी का कोई संकेत दिखे तो बच्चे की स्क्रीनिंग करवाएं ताकि पता चल सके कि कहीं यह समस्या सेरेब्रल पाल्सी तो नहीं है।

3.एक बार स्क्रीनिंग हो जाए उसके बाद कुछ टेस्ट किए जाते हैं ये बताने के लिए बच्चे को किस प्रकार की सेरेब्रल पाल्सी की बीमारी है।