newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

राहुल गांधी पीएम को कहने चले थे ‘सरेंडर मोदी’ मगर फिर चूक गए, जिसपर लोगों ने किया ऐसा हश्र

आपको बता दें कि राहुल गांधी अपने शनिवार के हमलावर रुख से एक कदम आगे निकल गए, जब उन्होंने कहा था कि मोदी ने भारतीय क्षेत्र में चीनी अतिक्रमण के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। उन्होंने

Rahul PM ko kehne chale the “Surrender Modi” magar phir chuk gaye, phir logon ne kiya aisa hashra

नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच चल रहे तनाव पर जहां सारे दल केंद्र सरकार के साथ नजर आ रहे हैं तो वहीं कांग्रेस की तरफ सीमा सुरक्षा से जुड़े सवाल लगातार किए जा रहे हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बीते दिनों से मोदी सरकार पर आक्रामक बने हुए हैं। उन्होंने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्हें नरेंद्र मोदी की बजाय ‘सरेंडर मोदी’ (आत्मसमर्पण कर देने वाला)कहा।

rahul gandhi pm modi

इसके अलावा राहुल ने पीएम मोदी पर चीन के आगे समर्पण कर उस भारतीय क्षेत्र देने का आरोप लगाया। राहुल ने ट्वीट में लिखा है कि, “नरेंद्र मोदी वास्तव में सरेंडर मोदी हैं।”

राहुल गांधी अपने इस ट्वीट के जरिए एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए एक बड़ी गलती कर दी है। बता दें कि राहुल ने ट्विटर पर नरेंद्र मोदी के लिए सरेंडर (Surrender) शब्द का इस्तेमाल किया लेकिन उन्होंने सरेंडर की स्पेलिंग Surender लिखी।

Rahul Gandhi

इससे राहुल की कूटनीतिक और राजनीतिक समझ के बारे में तो आप अंदाज़ा लगा सकते हैं लेकिन राहुल का अंग्रेजी ज्ञान कैसा है, ये आप सरेंडर की स्पेलिंग देखकर समझ सकते हैं।

राहुल गांधी के इस ट्वीट पर लोगों ने राहुल को ही खरी-खरी सुना दी। एक यूजर ने लिखा कि, “जिनके बाप दादाओं ने हजारों किमी जमीन चीन पाकिस्तान को फोकट में भेंट कर दी…. वो मोदी जी को नसीहत दे रहे है।”

Hindustani Bhau

वहीं एक अन्य यूजर राहुल गांधी को शादी करने की सलाह देते हुए लिखा कि, “राहुल गांधी को शादी कर लेनी चाहिए, सुना है कालिदास को शादी के बाद अक्ल आयी थी उससे पहले वह जिस डाल पर बैठता था उसी को काटता था।

एक यूजर ने राहुल पर तंज कसते हुए लिखा कि, “मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता !! क्यूंकि मैंने अपना सब कुछ पहले ही बिगाड़ रखा है। राहुल गांधी

आपको बता दें कि राहुल गांधी अपने शनिवार के हमलावर रुख से एक कदम आगे निकल गए, जब उन्होंने कहा था कि मोदी ने भारतीय क्षेत्र में चीनी अतिक्रमण के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। उन्होंने यह बयान प्रधानमंत्री के यह कहने के बाद दिया था कि चीनी सैनिकों ने भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ नहीं की है।

Rahul Gandhi

गौरतलब है कि 15 जून को पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में चीन के पीपल्स लिबरेशन आर्मी के सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में एक अधिकारी सहित 20 भारतीय जवना शहीद हो गए थे, तब से विपक्ष सत्ता पक्ष पर लगातार निशाना साध रहा है।