
नई दिल्ली। वैसे भी कांग्रेस के दिन कुछ ठीक नहीं चल रहे हैं। उसे किसी ना किसी मसले को लेकर बीजेपी के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। अब संजय भंडारी को ब्रिटेन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने भारत प्रत्यार्पित करने की मंजूरी दे दी है। संजय हथियार डील, मनी लॉन्ड्रिंग, टैक्स चौरी और काला धन विदेश भेजने के मामले में आरोपी है। भारत में ईडी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में संजय के खिलाफ जांच भी कर रही है। संजय के खिलाफ आयकर विभाग ने कर चोरी के मामले में लुक आउट नोटिस भी जारी किया था, ताकि वो देश छोड़कर ना जा सकें, लेकिन वे ब्रिटेन चले गए।
रॉबर्ट वाड्रा के करीबी है संजय भंडारी
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो हथियार डील मामले में आरोपी संजय भंडारी कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा का करीबी भी है। यही नहीं, दोनों को कई मर्तबा एक साथ भी देखा जा चुका है, जिसे ध्यान में रखते हुए भंडारी को वाड्रा का करीबी बताया जाता है।
एक्शन में मोदी सरकार
बता दें कि मोदी सरकार ने संजय भंडारी को भारत प्रत्यार्पित करने का आग्रह ब्रिटेन की तत्कालीन गृह मंत्री प्रीति पटेल से किया था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन उसने अपनी गिरफ्तारी के विरुद्ध में कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। कोर्ट ने उसे सशर्त जमानत दे दी। इस बीच आज ब्रिटेन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने संजय भंडारी को भारत प्रत्यर्पण की मंजूरी प्रदान कर दी। अब संजय भंडारी के भारत आने का रास्ता साफ हो चुका है।
रॉबर्ट वाड्रा से भी किया गया सवाल
ध्यान रहे कि संजय भंडारी को मिली जमानत के बाद मीडिया ने रॉबर्ड वाड्रा से प्रतिक्रिया जानने की कोशिश की लेकिन वाड्रा ने कोई भी रिएक्शन देने से साफ इनकार कर दिया। इस बीच जब मीडियाकर्मियों ने थोड़ी और कोशिश की कि वाड्रा का रिएक्शन लिया जाए तो सुरक्षाकर्मियों ने पत्रकारों को रोक लिया।
Post extradition ruling against #SanjayBhandari, TIMES NOW confronts Robert Vadra. He refuses to answer any questions pertaining to the matter.#ExplosiveExclusive | @kritsween pic.twitter.com/kxdCsHogaS
— TIMES NOW (@TimesNow) November 7, 2022
इस बीच वाड्रा गाड़ी में बैठकर बिना कुछ कहे रवाना हो गए। बता दें कि इस पूरे मामले में वाड्रा से सवाल पूछना इस लिहाज से अहम हो जाता है, क्योंकि संजय भंडारी उनका करीबी रहा है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में यह पूरा माजरा क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए । न्यूज रूम पोस्ट.कॉम