newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Who is Arpita Mukherjee: कौन हैं अर्पिता मुखर्जी, जो हैं ममता सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी की बेहद करीबी, घर से मिला 20 करोड़ कैश

Who is Arpita Mukherjee: अर्पिता मुखर्जी ओडीशा और बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस और मॉडल हैं जो कुछ फिल्मों में साइड रोल कर चुकी हैं। एक्ट्रेस सुपरस्टार प्रोसेनजीत की कई फिल्मों में बतौर साइड एक्ट्रेस काम कर चुकी हैं।

नई दिल्ली। अर्पिता मुखर्जी का नाम सुर्खियों में बना हुआ है। अर्पिता वहीं हैं जिसके घर से ईडी ने छापेमारी कर 20 करोड़ का कैश बरामद किया है। कहा जा रहा है कि अर्पिता ममता सरकार में  उद्योग और वाणिज्य मंत्री पार्थ चटर्जी के काफी करीब हैं। पार्थ चटर्जी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है। शुक्रवार से ही पार्थ के घर ईडी की छापेमारी चल रही है। इसके बाद आज अर्पिता मुखर्जी के घर ईडी ने छापेमारी कर 20 करोड़ का कैश बरामद किया है। ऐसे में ये जानना जरूरी है कि आखिर अर्पिता मुखर्जी हैं कौन और उनके मंत्री पार्थ चटर्जी के साथ क्या रिश्ते हैं।

कौन हैं अर्पिता मुखर्जी

अर्पिता मुखर्जी ओडीशा और बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस और मॉडल हैं जो कुछ फिल्मों में साइड रोल कर चुकी हैं। एक्ट्रेस सुपरस्टार प्रोसेनजीत की कई फिल्मों में बतौर साइड एक्ट्रेस काम कर चुकी हैं। बांगला के अलावा अर्पिता ओडिशा इंडस्ट्री में भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने फिल्मों के अलावा कई विज्ञापन में भी काम किया है। बता दें कि मंत्री पार्थ चटर्जी ममता सरकार के बेहद करीबी और भरोसेमंद मंत्री माने जाते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अर्पिता को कई बार राजनीतिक कार्यक्रमों में पार्थ के साथ देखा गया है। दोनों की साथ में कई फोटोज भी सामने आ चुकी हैं। पार्थ चटर्जी कोलकाता में लोकप्रिय दुर्गा पूजा समिति का संचालन करते हैं और अर्पिता इन कार्यक्रम का प्रमुख चेहरा रही हैं। अर्पिता का नाम कई बार समिति में अध्यक्ष के तौर पर भी लिखा जा चुका है।

शिक्षा भर्ती घोटाले में भी आया था अर्पिता का नाम

बता दें कि पार्थ चटर्जी ममता सरकार में शिक्षा मंत्री भी रह चुके हैं। उस दौरान शिक्षक भर्ती घोटाला भी सामने आया था। ईडी के मुताबिक शिक्षक भर्ती घोटाला की जांच के दौरान मॉडल अर्पिता मुखर्जी का नाम भी सामने आया था। अब उनके घर से 20 करोड़ कैश बरामद किया गया है।इससे दो दिन पहले मंत्री पार्थ चटर्जी के घर ईडी ने छापेमारी की थी और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।