newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

मिडिल क्लास लोगों को मोदी सरकार जल्द देने वाली है ये तोहफा

निर्मला सीतारमण ने बताया कि दुनिया में कुछ ही देश हैं जहां टैक्सपेयर्स के लिए चार्टर ऑफ राइट्स है। इनमें ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और अमेरिका शामिल हैं।

नई दिल्ली। टैक्स भरने वाले मिडिल क्लास लोगों को मोदी सरकार एक बड़ा तोहफा देने जा रही है। दरअसल केंद्र सरकार अब टैक्‍सपेयर के लिए अधिकार पत्र यानी चार्टर ऑफ राइट्स लेकर आने की तैयारी में है। इस पत्र में टैक्सपेयर के अधिकारों और दायित्वों का पूरा उल्लेख यानी की विवरण किया जायेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक कार्यक्रम में खुद ये बात बताई है।

Narendra Modi and Nirmala Sitharaman

वित्त मंत्री ने कहा कि टैक्सपेयर्स राष्ट्र निर्माता हैं और सरकार उनके लिए एक चार्टर ऑफ राइट्स लेकर आएगी। इतना ही नहीं उनका यह भी कहना है कि टैक्‍सपेयर की सहूलियत के लिए इनकम टैक्स सिस्‍टम को सरल और सहज बनाया जा रहा है। ताकि रिटर्न फाइल करने से लेकर टैक्‍स जमा करने त‍क के काम में दिक्‍कत न आये और ये बड़ी ही आसानी से हो जाये। साथ ही टैक्स पेयर को उसके अधिकारों के बारे में पता हो।

Nirmala Sitharaman

निर्मला सीतारमण ने बताया कि दुनिया में कुछ ही देश हैं जहां टैक्सपेयर्स के लिए चार्टर ऑफ राइट्स है। इनमें ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और अमेरिका शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने ईमानदार करदाताओं की सुविधा के लिए कई कदम उठाए हैं और लगातार सरकार इस पर काम कर रही है। हम करदाताओं को उनके चार्टर ऑफ राइट्स देने के लिए काफी गंभीर हैं।

Union Finance Minister Nirmala Sitharaman

इसमें टैक्सपेयर्स को कुछ नए अधिकार भी मिल सकते हैं। हालांकि, निर्मला सीतारमण ने इस चार्टर ऑफ राइट्स के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी। मगर वित्त मंत्री ने ये साफ किया है कि चार्टर ऑफ राइट्स के जरिए  पारदर्शिता बढ़ाई जायेगी।