newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: ‘जिसने भी दिल्ली को ठगा, वो अरविंद केजरीवाल का सगा’, बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने लगाई AAP नेताओं की क्लास

Delhi: बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि इस देश में अगर कोई सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी है, तो वो दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी है। उन्होंने आगे कहा कि जिस वक्त देश कोरोना के कहर से जूझ रहा था। राजधानी दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था कोरोना के कहर के आगे दम तोड़ रही थी, तो केजरीवाल सरकार नई आबकारी नीति पर हस्ताक्षकर कर रहे हैं।

नई दिल्ली। यूं तो किसी ना किसी मसले को लेकर केंद्र की मोदी सरकार केजरीवाल सरकार पर हमलावर रहती ही है, लेकिन इस बात को भी सिरे से खारिज नहीं किया जा सकता है कि दिल्ली सरकार केंद्र के हर मसले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार तो रहती है। अब ये और बात है कि उसे कोई सफलता मिल पाती है, तो कभी नहीं मिल पाती है। यकीन ना तो आप बीते कुछ दिनों से दिल्ली सरकार द्वारा पेश की गई नई आबकारी नीति को ही देख लीजिए। जिसे लेकर राजधानी दिल्ली का पारा गरमाया हुआ है। आरोप है कि डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने नई आबकारी नीति मामले में अनियमितता की है। फिलहाल, मामले की जांच जारी है। अब ऐसे में देखना होगा कि आगामी दिनों में क्या कुछ सच्चाई निकलकर सामने आती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। लेकिन बीजेपी का हमला आम आदमी पार्टी पर लगातार जारी है। अब इसी कड़ी में आज बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने केजरीवाल सरकार को आड़े हाथों लिया है। आइए, आगे कि रिपोर्ट में आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

जानें पूरा माजरा

बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि इस देश में अगर कोई सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी है, तो वो दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी है। उन्होंने आगे कहा कि जिस वक्त देश कोरोना के कहर से जूझ रहा था। राजधानी दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था कोरोना के कहर के आगे दम तोड़ रही थी, तो केजरीवाल सरकार नई आबकारी नीति पर हस्ताक्षकर कर रहे हैं। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि मैं केजरीवाल सरकार को चुनौती देता हूं कि अगर नैतिकता बची है, तो आपके पास 24 घंटे का समय है। आप बताएं कि अगर आबकारी नीति सही है, तो आपने वापस क्यों ली। अगर भ्रष्टाचार नहीं किया तो कोर्ट जाइए, न्यूयॉर्क टाइम्स नहीं। उन्होंने कहा कि पंजाब में स्वास्थ्य मंत्री के संदर्भ में शिकायत आई तो उन्हें तुरंत हटा दिया गया, लेकिन दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पिछले तीन माह से जेल में बंद हैं, लेकिन अभी तक केजरीवाल सरकार की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है।

Manish Sisodiya

उधर, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बीजेपी के इन आरोपों के संदर्भ में कहा कि केंद्र की मोदी सरकार उस मनीष सिसोदिया के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करती है, जिनके नेतृत्व में राजधानी दिल्ली की शिक्षा में क्रांतिकारी देखने को मिला है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में यह पूरा माजरा रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम