newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Telangana Election Results 2023 Live: तेलंगाना चुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद केसीआर ने CM पद से दिया इस्तीफा

Telangana Election Results 2023 Live: तेलंगाना में 30 नवंबर को वोटिंग हुई थी। आज नतीजों का दिन है, तो ऐसे में लोगों के जेहन में यह जानने की आतुरता अपने चरम पर पहुंच चुकी है कि आखिर सूबे में किसकी सरकार बनने जा रही है।

नई दिल्ली। तेलंगाना में 30 नवंबर को वोटिंग हुई थी।  आज नतीजों की घोषणा हुई है, जिसे लेकर दिन-भर सियासी गलियारों में हलचल तेज रही। सभी के जेहन में यही सवाल रहा कि आखिर सूबे की कमान किसे मिलने जा रही है। शुरुआती रूझानों में कांग्रेस आगे रही, लेकिन बाद बीआरएस और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली, लेकिन अंत में आकर कांग्रेस बाजी मार गई। कांग्रेस ने प्रदेश की 65 सीटों पर जीत का पताका फहराया है।  फिलहाल, तेलंगाना चुनाव के नतीजों से रूबरू होने के लिए बने रहिए  न्यूज रूम पोस्ट के लाइव ब्लॉग के साथ।

Telangana Assembly Election Results Live:-

-तेलंगाना चुनाव में मिली हार के बाद केसीआर ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। चुनाव  में  कांग्रेस को बड़ी जीत मिली है, जिसके बाद माना जा रहा है कि पार्टी रेवंत रेड्डी को मुख्यमंत्री पद से विभूषित कर सकती है।

-वहीं, तेलंगाना कांग्रेस के चीफ रेवंत रेड्डी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, ‘”हमने केसीआर को हराया है. हम सरकार चलाने के लिए किशन रेड्डी, ओवैसी, केसीआर सबकी राय लेंगे. हम तेलंगाना स्टेट को तरक्की की रहा पर लाएंगे।”

-तेलंगाना चुनाव के रुझानों के लेकर प्रदेश कांग्रेस ने एक्स पर कहा, नो हैट्रिक, नो चीप ट्रिक. जिन लोगों ने दावा किया था कि वे तेलंगाना राज्य में हैट्रिक लगाएंगे, उन्हें जनता ने जोरदार सबक सिखाया है। हमने जनादेश जीता है और बनिसाला भवन की कोई भी चाल हमारे राज्य की किस्मत नहीं बदल सकती।

– कामारेड्डी सीट पर तेलंगाना कांग्रेस रेवंत रेड्डी आगे, सीएम केसीआर पीछे कामारेड्डी सीट से तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष रेवंथ रेड्डी 1768 वोटों से सीएम केसीआर से आगे चल रहे हैं। अब तक 9 राउंड की गिनती हो चुकी है, कुल 19 राउंड की गिनती होनी है ।

-सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि, “हमने तेलंगाना में बढ़त बनाई हुई है. छत्तीसगढ़ में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। हमारे अनुमान को मुताबिक हम तेलंगाना और छत्तीसगढ़ जीत रहे हैं। हमने सोचा था कि मध्य प्रदेश में भी टक्कर को मुकाबला होगा। हालांकि अब तक तक अंतिम नतीजे नहीं आए हैं, इसलिए हमें इतंजार करना चाहिए।”

-उधर, तेलंगाना में कांग्रेस को मिली जीत के बाद कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि, ‘”प्रदेश की जनता ने बदलाव का मन बना लिया है। प्रगति के लिए बदलाव होना चाहिए। रेवंथ रेड्डी टीम लीडर हैं। हमारी पार्टी सीएम पद का फैसला लेगी। ये चुनाव सामूहिक नेतृत्व का नतीजा है. मैं केसीआर या केटीआर पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं, तेलंगाना की जनता ने उन्हें जवाब दे दिया है।

-इसके साथ ही कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने कहा कि, ‘ तेलंगाना में कांग्रेस ने रुझानों में बहुमत का आंकड़ा छू लिया है. इसे लेकर कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने कहा, “मैं काफी खुश हूं. हम पिछले दस सालों से तपस्या कर रहे थे. मुझे लगता है कि अब हमें इसका फल मिल रहा है.”

– वहीं, बीआरएस नेता विष्णु रेड्डी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, , “चुनाव से पहले हमने कहा था कि बीआरएस 88+ सीटें जीत रही हैं. हम अभी भी विश्वास है कि हम फिर से सत्ता में आ रहे हैं.”

वहीं, अब तक के रूझानों में कांग्रेस 63 सीटों पर आगे और बीआरएस 46 सीटों पर आगे जाती हुई नजर आ रही है। इसके अलावा बीजेपी 5 सीटों पर आगे बढ़ती नजर आ रही है। वहीं, शेष पांच सीटों पर निर्दलीय भी बाजी मारती हुई नजर आ रही है।

इसके अलावा गोशामहल सीट से बीजेपी नेता टी. राजा सिंह ने कहा, “मैं पहले, दूसरे तीसरे राउंड में आगे था, फिलहाल चौथे राउंड की गिनती चल रही है।”

वहीं, चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक, सभी 119 सीटों के रुझानों में कांग्रेस 66 सीटों पर आगे चल रही है। बीआरएस 40 सीटों पर बढ़त बनाए हुए। बीजेपी 9 सीटों पर आगे है, निर्दलीय उम्मीदवार 4 सीटों पर आगे चल रहे हैं।

आपको बता दें कि चौथे दौरे की काउंटिंग में कांग्रेस 65 सीटों पर आगे नजर आ रही है। इसके अलावा बीआरएस 46 सीटों पर बढ़त बनाती हुई नजर आ रही है। वहीं, बीजेपी सिर्फ दो सीटों पर आगे नजर आ रही है। इसके साथ ही निर्दलीय उम्मीदवार 6 सीटों पर आगे चल रही है।

तेलंगाना में कांग्रेस के बहुमत के साथ ही कांग्रेस कार्यालय में खुशी का माहौल है। कार्यकर्ता पटाखा फोड़कर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं।

10:5- हैदराबाद में राज्य पार्टी प्रमुख रेवंत रेड्डी के आवास के बाहर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े. कांग्रेस समर्थक हैदराबाद में राज्य पार्टी प्रमुख रेवंत रेड्डी के आवास के बाहर इकट्ठा हुए और पार्टी के बढ़त दिखाए जाने पर नारे लगाए.

9:45 am- तेलंगाना में कांग्रेस बहुमत से पिछड़ती हुई नजर आ रही है। इसके अलावा बीआरएस

9:30 am: अब तक के रुझानों में कांग्रेस 67 सीटों पर आगे, बीआरएस की 39 सीटों पर आगे. वहीं बीजेपी महज 6 सीटों पर आगे चल रही है। निर्दलीय उम्मीदवार 7 सीटों पर आगे चल रहे हैं।

9: 15am: तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव गजवेल और कामारेड्डी सीट से पीछे चल रहे हैं।

9:10 am: बीजेपी नेता टी. राजा सिंह गोशामहल सीट पर आगे चल रहे हैं। इस सीट से वह मौजूदा विधायक है।

-कांग्रेस ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। आपको बता दें कि कांग्रेस प्रदेश की 60  सीटों पर आगे चल रही है, तो वहीं दूसरी तरफ बीआरएस 33 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी 4 सीटों पर आगे है. निर्दलीय उम्मीदवार 7 सीटों पर आगे है।

-तेलंगाना में काउंटिंग का सिलसिला शुरू हो चुका है। तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी के समर्थक हैदराबाद में उनके आवास के बाहर एकत्र हुए।

– तेलंगाना के शुरुआती रुझान में कांग्रेस पार्टी ने भारत राष्ट्र समिति पर बड़ी बढ़त बना ली है. अब तक जिन 84 सीटों के रुझान सामने आए हैं, उनमें कांग्रेस 52, बीआरएस 26 और भाजपा 5 सीटों पर आगे चल रही है।

– शुरुआती रूझानों में बीजेपी 4 तो वहीं कांग्रेस 60 और बीआरएस 33 सीटों पर नजर आ रही है।

-तेलंगाना के करिमनगर सीट पर वोटिंग जारी है।

– काउंटिंग के बीच के कविता ने मीडिया से बातचीत के दौरान हमें प्रदेश की जनता का आशीर्वाद मिलने जा रहा है।

– तेलंगाना में फिलहाल पोस्टल-बैलेट के वोटों की गिनती चल रही है। कांग्रेस और बीआरएस के बीच कड़ी टक्कर है। फिलहाल 119 सीटों में से 19 के रुझान सामने आए हैं।

– तेलंगाना में कांग्रेस अब तक की सबसे बड़ी पार्टी  बनती नजर आ रही है। बीजेपी 2 तो वहीं , कांग्रेस 50 और बीआरएस 30 और अन्य दल दो सीटों पर आगे नजर आ रही है।

-शुरुआती रुझानों में तेलंगाना में बीजेपी के खाते अभी तक खाता भी नहीं खोल पाई है, तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस 17 सीटों पर आगे नजर आ रही है। इसके अलावा अन्य दल 1 सीट पर बढ़त बनाती हुई नजर आ रही है। हालांकि, कुछ देर में प्रदेश की सियासी तस्वीर साफ हो जाएगी।

-तेलंगाना में  भारी सुरक्षा के बीच काउंटिंग का सिलसिला शुरू हो चुका है।

– वोटों की गिनती जारी होने के बीच कांग्रेस के तेलंगाना प्रभारी माणिकराव ठाकरे का कहना है, ‘…हमें राज्य में 70 से ज्यादा सीटें मिलेंगी. एग्जिट पोल भी यही दिखा रही है।

-तेलंगाना में काउंटिंग शुरू हो चुकी है। मुख्य मुकाबला बीआरएस, कांग्रेस और भाजपा के बीच देखने को मिल रही है। इस बीच कांग्रेस सत्ता में आने के लिए बेताब है, तो वहीं बीजेपी को भी पूरा विश्वास है कि इस बार उसकी सरकार सूबे में बनने जा रही है, लेकिन इसकी तस्वीर तो तभी साफ हो पाएगी, जब काउंटिंग का सिलसिला संपन्न हो जाएगा।