newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar: पटना के गंगा घाट पर सुबह-सुबह किताबें ले कर क्यों बैठे हैं छात्र?, वजह दिल को छू लेगी, तस्वीर वायरल

Bihar: बिहार ऐसा राज्य है जहां बच्चे किसी परीक्षा में सफलता के लिए कितनी मेहनत करते हैं इस बात का अंदाजा आप उस तस्वीर से लगा सकते हैं जो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जी हां, इन दिनों बिहार की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा बटोर रही है जो न सिर्फ आपको हैरान करती है बल्कि प्रेरणादायक भी देगी।

नई दिल्ली। हर व्यक्ति अपने जीवन में सफल होना चाहता है। इसके लिए वो पूरी मेहनत करता है। सफलता के लिए कुछ चीजों का होना अहम है जैसे कड़ी मेहनत, सफलता को हासिल करने के लिए लक्ष्य और जुनून…जो लोग इन नियमों का पालन करते हैं वो सफल जरूर होते हैं फिर चाहे वो कोई प्रतियोगी परीक्षा हो या फिर जीवन। देश का बिहार राज्य ऐसा राज्य है जहां बच्चे किसी परीक्षा में सफलता के लिए कितनी मेहनत करते हैं इस बात का अंदाजा आप उस तस्वीर से लगा सकते हैं जो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जी हां, इन दिनों बिहार की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा बटोर रही है जो न सिर्फ आपको हैरान करती है बल्कि प्रेरणादायक भी देगी।

BIHAR..

क्या है वायरल हो रही तस्वीर में…

सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें वायरल हो रही है वो पटना के गंगा घाट की है। इस तस्वीर में काफी संख्या में छात्र और छात्राएं गंगा किनारे बैठकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते नजर आ रहे हैं। बच्चों की मेहनत और लगन दर्शाती ये तस्वीर सोशल मीडिया पर उस वक्त ज्यादा वायरल हो गई जब मशहूर उद्योगपति हर्ष गोयनका ने इसे अपने ट्विटर पेज पर साझा किया। ट्विटर पर बिहार की इस तस्वीर को शेयर करते हुए हर्ष गोयनका ने लिखा, ‘पटना, बिहार में बच्चे गंगा नदी के किनारे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। यह आशा और सपनों की तस्वीर है।’

आपको बता दें, देश में कोई भी प्रतियोगी परीक्षा होती है तो उसमें बिहार राज्य के सबसे ज्यादा छात्र और छात्राएं आवेदन करते हैं। इस साल जून महीने में आरआरबी ग्रुप डी की परीक्षा होनी है जिसके लिए बिहार के करीब पांच लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। ग्रुप डी में 103000 पद पदों के लिए परीक्षाएं होनी हैं जिसके लिए तकरीबन 1 करोड़ 15 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

BSEB 10th Compartment Exam 2022

ऐसे में परीक्षा में सफलता पाने के लिए रोजाना सुबह 4 से 6 के बीच पटना यूनिवर्सिटी के पीछे गंगा घाट पर एक साथ बैठते हैं। गंगा घाट किनारे बैठकर जो छात्र और छात्राएं परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं वो ज्यादातर पटना यूनिवर्सिटी के है साथ ही यूनिवर्सिटी इलाके में ही स्थित हॉस्टल और लॉज में रहकर पढ़ाई करने वाले हैं।