newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajasthan: ‘क्यों लड़ रहे हो, सरकार तो बीजेपी की ही आएगी’ गहलोत-पायलट की तनातनी पर शाह का तंज

Rajasthan: इस बीच शाह ने गहलोत सरकार की विफलताओं का भी जिक्र कर उनपर निशाना साधा। शाह ने कहा कि गहलोत सरकार में सुनियोजित दंगे हुए हैं। सरकार दंगों पर अंकुश लगा पाने में नाकाम रही है। सरकार की शह पर दंगे हुए हैं। गहलोत शासनकाल में कानून-व्यवस्था की जमकर धज्जियां उड़ाई गई हैं।

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजस्थान के भरतपुर में बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के क्रम में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच चल रही तनातनी को लेकर तंज कसा है। शाह ने कहा कि ये लोग खामखां लड़ रहे हैं। प्रदेश में सरकार तो बीजेपी की ही बनेगी। इस बीच शाह ने पायलट को आईना दिखाते हुए कहा कि बेशक आपका योगदान प्रदेश में जमीनी स्तर पर हो, लेकिन आपको यह नहीं पता है कि गांधी परिवार के विकास में सबसे ज्यादा योगदान अगर किसी ने दिया है, तो वो कोई और नहीं, बल्कि अशोक गहलोत ही हैं। ऐसे में गांधी परिवार आपको वो अहमियत कभी नहीं देगा, जिसकी आप आस लगाए बैठे हैं। उधर, शाह ने आगे कहा कि पायलट साहब सीएम बनना चाहते हैं, लेकिन गहलोत कभी उन्हें बनने नहीं देंगे।

इस बीच शाह ने गहलोत सरकार की विफलताओं का भी जिक्र कर उनपर निशाना साधा। शाह ने कहा कि गहलोत सरकार में सुनियोजित दंगे हुए हैं। सरकार दंगों पर अंकुश लगा पाने में नाकाम रही है। सरकार की शह पर दंगे हुए हैं। गहलोत शासनकाल में कानून-व्यवस्था की जमकर धज्जियां उड़ाई गई हैं। इस सरकार में दलितों और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार हुआ है, लेकिन सरकार ने इस पर मौन साधा हुआ है। सरकार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है।

वहीं, शाह ने आगे कांग्रेस की बदहाली का जिक्र कर कहा कि पूर्वोत्तर में देश की सबसे पुरानी पार्टी का पूरी तरह से खात्मा हो चुका है और मैं एक बात फिर से स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि अगर समय रहते इन लोगों ने अपनी अनैतिक गतिविधियों पर अंकुश नहीं लगाया, तो इनकी भी दुर्गति चरम पर पहुंचेगी। बता दें कि राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। प्रदेश में पांच साल कांग्रेस तो पांच साल बीजेपी की सरकार रही है। अब ऐसे में इस बार प्रदेश में किसकी सरकार बनती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी ।