newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tripura: ट्विटर पर क्यों ट्रेंड कर रहा है #राहुल_गांधी_गद्दार_है? जानिये इसके पीछे की कहानी

Tripura: राहुल गांधी ने हिंसा की बात को सही ठहराते हुए तथाकथित हुई हिंसा के विरोध में अपनी बातें कही और त्रिपुरा के मुसलामानों के प्रति संवेदना प्रकट की। शायद इसी का परिणाम था कि त्रिपुरा की तथाकथित घटना को लेकर महाराष्ट्र में जमकर बवाल हुआ।

नई दिल्ली। त्रिपुरा में बांग्लादेश में हुई हिंसा को लेकर एक मार्च निकाला गया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि मार्च में शामिल लोगों ने हिंसा की और मस्जिद में तोड़-फोड़ कर आगजनी की। हालांकि त्रिपुरा पुलिस ने इस दावे का खंडन किया और कहा किसी मस्जिद को नुकसान नही पहुंचाया गया है और ना ही किसी प्रकार की हिंसा हुई है। बावजूद इसके राहुल गांधी ने हिंसा की बात को सही ठहराते हुए तथाकथित हुई हिंसा के विरोध में अपनी बातें कही और त्रिपुरा के मुसलामानों के प्रति संवेदना प्रकट की। शायद इसी का परिणाम था कि त्रिपुरा की तथाकथित घटना को लेकर महाराष्ट्र में जमकर बवाल हुआ।

अब सोशल मीडिया पर लोग राहुल गांधी के प्रति आक्रोश जता रहे हैं और खबर लिखे जाने के वक्त सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर #राहुल_गांधी_गद्दार_है ट्रेंड करना लगा। आइये सबसे पहले हम आपको राहुल गांधी का ट्वीट दिखाते है और फिर #राहुल_गांधी_गद्दार_है के साथ लोगों ने क्या प्रतिक्रियाएं दी है उसे देखते हैं।

राहुल गाँधी ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि त्रिपुरा में हमारे मुसलमान भाइयों पर क्रूरता हो रही है। हिंदू के नाम पर नफ़रत व हिंसा करने वाले हिंदू नहीं, ढोंगी हैं। सरकार कब तक अंधी-बहरी होने का नाटक करती रहेगी? #TripuraRiots

राहुल गांधी अपने इसी ट्वीट को लेकर इस वक्त सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। आइये हम लोगों की प्रतिक्रिया दिखाते हैं।

सोशल मीडिया पर राहुल गांधी के त्रिपुरा वाले ट्वीट को लेकर जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है। दरअसल त्रिपुरा पुलिस की सफाई के बाद भी लगातार ये बात फैलाई जा रही है कि त्रिपुरा में हिंसा हुई है, मस्जिदों में आग लगाई गई है और तोड़फोड़ हुई है। जबकि त्रिपुरा पुलिस इस बात को साफ़ कर चुकी है कि किसी मस्जिद में ना तो तोड़-फोड़ हुई है और ना ही आगजनी हुई है।