newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Russia-Ukraine crisis: यूक्रेन से वतन वापसी के बीच भारतीय छात्रों का ये वीडियो वायरल, इसे लेकर ट्वीटर पर छिड़ गई बहस (वीडियो)

Russia-Ukraine crisis: नरेंद्र मोदी सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि कैसे वहां फंसे भारतीय छात्रों को वापस देश सुरक्षित लाया जाए, वहीं भारत में भी उन छात्रों के मां-बाप लगातार चिंता में हैं, और उनके कुशलता की कामना कर रहे हैं। कई छात्र स्थिति को लगातार सोशल मीडिया के जरिए वहां से बताने की कोशिश कर रहे हैं, और मदद की गुहार लगा रहे हैं।

नई दिल्ली। हम जानते हैं कि गुरुवार को रूस द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण की शुरुआत हुई थी, और आज यह तीसरा दिन है जबकि युद्ध निरंतर जारी है। आज भी रूस द्वारा यूक्रेन के शहरों पर लगातार बमबारी हो रही है, और इसके अंत की अबतक कोई संभावना नजर नहीं आ रही है। बहरहाल, स्थिति को देखते हुए भारत के लिए सबसे अधिक जो चिंताजनक बात है वह यूक्रेन में फंसे करीब 20000 की संख्या में भारतीय छात्र। नरेंद्र मोदी सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि कैसे वहां फंसे भारतीय छात्रों को वापस देश सुरक्षित लाया जाए, वहीं भारत में भी उन छात्रों के मां-बाप लगातार चिंता में हैं, और उनके कुशलता की कामना कर रहे हैं। कई छात्र स्थिति को लगातार सोशल मीडिया के जरिए वहां से बताने की कोशिश कर रहे हैं, और मदद की गुहार लगा रहे हैं। भारत सरकार भी लगातार एडवाइजरी जारी कर रही है, और छात्रों को वापस लाने के लिए विमान भी भेजे हैं। लेकिन अब एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय छात्र पोलैंड की ओर रवाना होते दिख रहे हैं, और सबसे दुखद बात जो वीडियो में दिख रही है वो ये कि भारतीय छात्र स्थिति की गंभीरता को साइड में रखते हुए बचाव पहल का मजाक उड़ा रहे हैं। इसको लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा का बाजार गरम है। कुछ लोग उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं तो कुछ उनके उम्र का हवाला देते हुए नासमझ कह रहे हैं। आप भी देखिए कैसे छात्र इस भयंकर सिचुएशन में भी मजाक कर रहे हैं..

बचाओ..बचाओ और फिर हंसी का सैलाब, देखें वीडियो


जहां ये छात्र मजे करते दिख रहे हैं, वहीं एक ऐसा वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक छात्र रोते हुए नजर आ रहा है

इन छात्रोंं द्वारा मजाक उड़ाने पर कई यूजर्स खफा भी दिखे, और उनमें से कई ने इन्हें आड़े-हाथों भी लिया।

हालांकि कुछ यूजर्स बचाव में भी दिखें, उन्होंने कहना है कि अभी की उम्र में उनसे समझदारी की अपेक्षा करना ज्यादती होगी।

कुछ ने लिखा कि ये वही लोग हैं जो कल तक नहीं बचाने को लेकर सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे थें।