newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ram Mandir Pran Pratishtha: क्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगी सोनिया गांधी?, सामने आई ये बड़ी जानकारी

Ram Mandir Pran Pratishtha: इस बारे में पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने मीडिया को बताया है कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के बाबत सोनिया गांधी को निमंत्रण पत्र भेजा जा चुका है, जिसे हमने सहर्ष स्वीकार कर लिया है, लेकिन अभी तक पार्टी ने इस संदर्भ में कोई भी फैसला नहीं लिय़ा है कि सोनिया जी वहां जाएंगी की नहीं?

नई दिल्ली। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी। जिसमें शामिल होने के बाबत सभी गणमान्यों को मंदिर ट्रस्ट की ओर से न्योता भेजा जा चुका है, मगर जहां कुछ लोगों ने इस न्योते को सहज स्वीकार कर लिया, तो वहीं कुछ लोगों ने इस पर आपत्ति जताई, जिसे लेकर सियासी शोर सुनने को मिल रहा है। बीजेपी सवाल कर रही है कि आखिर वो क्या वजहें हैं, जिसकी वजह से कांग्रेस के नेता मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर आपत्ति जता रहे हैं। उधर, सर्वाधिक चर्चा सोनिया गांधी को लेकर है कि क्या वो प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगी या नहीं? आइए, आगे आपको बताते हैं कि अब पार्टी ने इस पर क्या अपडेट दिया है।

sonia gandhi

इस बारे में पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने मीडिया को बताया है कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के बाबत सोनिया गांधी को निमंत्रण पत्र भेजा जा चुका है, जिसे हमने सहर्ष स्वीकार कर लिया है, लेकिन अभी तक पार्टी ने इस संदर्भ में कोई भी फैसला नहीं लिय़ा है कि सोनिया जी वहां जाएंगी की नहीं? जैसे ही इस पर कोई फैसला आता है, तो हम आपको बता देंगे। वहीं, पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि मंदिर ट्रस्ट की ओर से हमें प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के बाद निमंत्रण पत्र भेजा जा चुका है, जिसे हम सहर्ष स्वीकार करते हैं, लेकिन फिलहाल इस पर पार्टी की ओर से कोई औपचारिक फैसला नहीं लिया गया है।

उधर, पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि सोनिया गांधी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जाने के बाबत काफी उत्साहित और सकारात्मक नजर आ रही है। वहीं, पार्टी के राष्ट्रीय अध्य़क्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भी निमंत्रण पत्र भेजा जा चुका है, जो कि फिलहाल काफी सकारात्मक नजर आ रहे हैं।