newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yogi Cabinet Expansion: आज शाम होगा योगी आदित्यनाथ सरकार का मंत्रीमंडल विस्तार, ओमप्रकाश राजभर, दारा सिंह चौहान के अलावा आरएलडी को मिल सकती है जगह

Yogi Cabinet Expansion: अभी योगी सरकार में सीएम को मिलाकर 18 कैबिनेट, 14 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार और 20 राज्यमंत्री यानी कुल 52 सदस्य हैं। इस तरह अभी योगी सरकार में 8 मंत्रियों की और नियुक्ति की जा सकती है। इसके अलावा मंत्रीमंडल विस्तार से लोकसभा चुनाव की रणनीति भी सेट होगी।

लखनऊ। यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ आज अपने मंत्रीमंडल का विस्तार करने जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक शाम 5 बजे योगी सरकार में कई मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी। शपथग्रहण समारोह राजभवन के गांधी सभागार में होगा। पिछले दिनों सीएम योगी आदित्यनाथ ने गवर्नर आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की थी। इसके बाद ही चर्चा थी कि यूपी में मंत्रीमंडल का विस्तार हो सकता है। लोकसभा चुनाव भी जल्द ही होने वाले हैं। ऐसे में समीकरण मजबूत करने के लिए योगी सरकार के मंत्रीमंडल का विस्तार किया जा रहा है। अभी योगी सरकार में सीएम को मिलाकर 18 कैबिनेट, 14 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार और 20 राज्यमंत्री यानी कुल 52 सदस्य हैं।

ओमप्रकाश राजभर और दारा सिंह चौहान को मंत्री बनाए जाने की पूरी संभावना है।

इस तरह अभी योगी सरकार में 8 मंत्रियों की और नियुक्ति की जा सकती है। माना जा रहा है कि आज के मंत्रीमंडल विस्तार में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी यानी एसबीएसपी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर और दारा सिंह चौहान को जगह मिलेगी। ये दोनों पहले भी योगी सरकार में मंत्री रह चुके हैं। 2017 में यूपी में योगी सरकार बनने पर ओमप्रकाश राजभर को मंत्री बनाया गया था, लेकिन कई मुद्दों पर योगी से नाराजगी जताते हुए उन्होंने मंत्रीपद छोड़ दिया था और बीजेपी को भी अलविदा कहा था। ओमप्रकाश राजभर और दारा सिंह चौहान 2022 में यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी के साथ चले गए थे, लेकिन फिर वे बीजेपी के साथ आ गए। दारा सिंह चौहान को बीते दिनों ही बीजेपी ने एमएलसी बनवाया था।

आरएलडी के विधायक है राजपाल सिंह बालियान।

इनके अलावा योगी सरकार में आरएलडी से राजपाल सिंह बालियान को भी मंत्री बनाए जाने की संभावना है। वो बुढ़ाना सीट से विधायक हैं और विधानसभा में आरएलडी विधानमंडल दल के नेता हैं। जयंत चौधरी की आरएलडी हाल ही में बीजेपी का दामन थाम एनडीए में शामिल हुई है। इससे पहले आरएलडी ने समाजवादी पार्टी से हाथ मिला रखा था। आरएलडी इसके साथ ही विपक्ष के गठबंधन में भी थी, लेकिन अब बीजेपी के साथ है।