newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: मथुरा में भव्य श्रीकृष्ण मंदिर बनाने के CM योगी के संकेत, अखिलेश के दावे पर बोले- कृष्णजी ने कहा होगा बेटा…

इसके साथ योगी ने ये भी कहा कि 2017 में बीजेपी की सरकार बनने के बाद यूपी में एक भी दंगा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि जब दंगे होते हैं, तो इसकी जद में कोई एक धर्म या संप्रदाय के लोग ही नहीं आते। योगी ने कहा कि अगर हिंदू सुरक्षित रहेगा, तो मुसलमान भी सुरक्षित होगा।

लखनऊ। यूपी के सीएम और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ ने साफ कह दिया है कि अयोध्या में राम मंदिर और काशी में विश्वनाथ कॉरिडोर के बाद अब मथुरा को भव्य बनाने की दिशा में कदम उठाया जाएगा। एक टीवी चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा कि जिसमें दम होगा, वो मथुरा को भव्य बनाएगा और ये दम हममें हैं। मथुरा को हम भव्य बनाकर दिखाएंगे। इसके साथ योगी ने ये भी कहा कि 2017 में बीजेपी की सरकार बनने के बाद यूपी में एक भी दंगा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि जब दंगे होते हैं, तो इसकी जद में कोई एक धर्म या संप्रदाय के लोग ही नहीं आते। योगी ने कहा कि अगर हिंदू सुरक्षित रहेगा, तो मुसलमान भी सुरक्षित होगा।

CM Yogi Adityanath

न्यूज चैनल को इंटरव्यू में योगी आदित्यनाथ ने सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सपा ने रामभक्तों पर गोली चलाने का पाप किया है। 1990 में ही नहीं, जब भी सपा की सरकार आई, एक भी व्यक्ति खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करता था। योगी ने आरोप लगाया कि सपा की सरकार के समय यूपी दंगों की आग में जलता था। उनकी सरकार ने राज्य को दंगा मुक्त किया। योगी ने ये भी कहा कि अतीत के गौरव को हमने बहाल करने का अभियान चलाया है। इससे हम भारत और भारतीयता पर गर्व महसूस कर सकेंगे।

cm yogi

योगी ने आगे कहा कि लोग कहते थे कि सुप्रीम कोर्ट से राम मंदिर के बारे में फैसला आया, तो खून की नदियां बहेंगी। हमने दिखा दिया कि ऐसा कुछ नहीं होगा। उन्होंने एक सवाल के जवाब में ये भी साफ किया कि राष्ट्रवाद बीजेपी का एजेंडा है। अयोध्या का राम मंदिर, विश्वनाथ धाम में नई साज सज्जा और कुंभ इसी राष्ट्रवाद का हिस्सा है। योगी ने कहा कि पवित्र जमीन को दिव्य और भव्य बनाना राष्ट्रवाद का ही हिस्सा है। अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अगर सपा अध्यक्ष के सपने में कृष्ण आए होते, तो वो भी कहते कि बेटा अब तुम गए काम से। इस बार 3 सीटें ही तुम्हारे पाले में आ रही हैं। बता दें कि बीते दिनों अखिलेश यादव ने बयान दिया था कि उनके सपने में भगवान कृष्ण आए और कहा कि उन्हें इस बार सपा की सरकार बनाने का मौका मिलेगा।