newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

यूपी में कोरोना इलाज और बचाव के लिए दी जाएगी ये दवा, योगी सरकार ने दिया निर्देश

निर्देश के मुताबिक स्वास्थ्यकर्मियों को भी ये दवा दी जाएगी। आपको बता दें कि दिल्ली के एम्स, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज और मैक्स हॉस्पिटल के साथ ही देश के कई अस्पतालों में आइवरमेक्टिन टैबलेट का इस्तेमाल किया जा रहा है।

नई दिल्ली। यूपी में कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए योगी सरकार ने निर्देश जारी किया है कि, संक्रमण के इलाज और बचाव के लिए आइवरमेक्टिन टैबलेट का इस्तेमाल किया जाय। इस टैबलेट का इस्तेमाल हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की जगह किया जाएगा। यह दवा उन लोगों को दी जाएगी जो या तो कोरोना संक्रमित हैं या फिर उनके संपर्क में आए हैं।

medicine

इसके अलावा निर्देश के मुताबिक स्वास्थ्यकर्मियों को भी ये दवा दी जाएगी। आपको बता दें कि दिल्ली के एम्स, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज और मैक्स हॉस्पिटल के साथ ही देश के कई अस्पतालों में आइवरमेक्टिन टैबलेट का इस्तेमाल किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए लोगों को संभावित संक्रमण से बचाने के लिए ये दवा देने का निर्देश दिया है।

corona medicine

बता दें कि 4 अगस्त को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग, उत्तर प्रदेश के महानिदेशक की अध्यक्षता में तकनीकी विशेषज्ञों की बैठक में कोरोना के इलाज और बचाव के लिए आइवरमेक्टिन टैबलेट का इस्तेमाल करने पर चर्चा हुई थी, जिसके बाद अगले दिन इसका इस्तेमाल करने के लिए निर्देश जारी किए गए।

Corona Testing

देश में कोरोना के मामलों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 62 हजार 538 नए मामले सामने आए हैं। वहीं एक दिन में मरने वालों की संख्या 904 दर्ज की गई। देश में अबतक कोरोना के कुल मामलों की संख्या 20 लाख 27 हजार 075 हो चुकी है। वहीं इसमें  6 लाख 07 हजार 384 मामले सक्रिय है। फिलहाल इस महामारी से अबतक 13 लाख 78 हजार 106 लोग ठीक हो चुके हैं। फिलहाल कोरोनावायरस की वजह से देश में 41 हजार 585 लोगों की जान जा चुकी है।