newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP में योगी सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल!, 11 IPS और 14 PPS अफसरों के हुए तबादले, यहां देखें-पूरी लिस्ट

Yogi government : 24वीं पीएसी प्रयागराज में गौरव बंसवाल को सेनानायक के पद पर नियुक्त किया गया है। अभिषेक अग्रवाल को ASP गंगापार प्रयागराज और मोहम्मद मुस्ताक को आगरा रेलवे में एसपी बनाया गया है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने 24 अगस्त को प्रशासनिक अमले में बड़ा फेरबदल करते हुए 11 IPS और 14 PPS अफसरों के तबादले किए हैं। गौरतलब है कि इस बारे में गृह विभाग की तरफ से एक लिस्ट जारी की गई है, जिसमें बताया गया है कि अनिल पांडेय को 36वीं पीएससी वाराणसी में नियुक्त किया गया है। वहीं डायल 112 में सुशील शुक्ला को एसपी बनाया गया है। तबादलों पर जारी हुई लिस्ट में नरेंद्र प्रताप सिंह को पुलिस मुख्यालय में SP के तौर पर नियुक्ति दी गई है। वहीं लखनऊ कमिश्नरेट (Lucknow Commissionerate) में रुचिता चौधरी को पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। SCRB लखनऊ में सभाराज को एसपी और शालिनी को मुरादाबाद की 23वीं पीएससी में सेनानायक और प्रताप गोपेंद्र को प्रयागराज 4 PAC में सेनानायक बनाया गया है। बता दें कि इतने बड़े स्तर पर हुए तबादलों को काफी अहम माना जा रहा है।

IPS Cap

वहीं इसको लेकर जारी हुई लिस्ट से जानकारी मिली है कि, 24वीं पीएसी प्रयागराज में गौरव बंसवाल को सेनानायक के पद पर नियुक्त किया गया है। अभिषेक अग्रवाल को ASP गंगापार प्रयागराज और मोहम्मद मुस्ताक को आगरा रेलवे में एसपी बनाया गया है। वहीं आदित्य प्रकाश वर्मा को 23वीं वाहिनी एटा में कमांडेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें कि यूपी में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने है, ऐसे में इतने व्यापक स्तर पर हुए बदलाव काफी अहम माने जा रहे हैं। वहीं इसके अलावा 14 PPS अफसरों का हुआ ट्रांसफर किया गया है।

Yogi Lucknow

  • 4 अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह को पश्चिम हरदोई का एडिशनल एसपी
  • कपिलदेव सिंह को इटावा का एडिशनल एसपी सिटी
  • अनिल कुमार को मेरठ 6वीं वाहिनी पीएसी में डिप्टी कमांडेंट
  • प्रशांत कुमार प्रसाद को मुजफ्फरनगर में एडिशनल एसपी क्राइम
  • राजेश कुमार पांडे-1 को मुजफ्फरनगर का अपर पुलिस उपायुक्त
  • सुखराम भारती को चंदौली का एडिशनल एसपी ऑपरेशन
  • विकास चंद्र त्रिपाठी को पुलिस मुख्यालय में एडिशनल एसपी
  • प्रकाश द्विवेदी को पूर्वी प्रतापगढ़ में एडिशनल एसपी
  • अनिल कुमार सिंह को कासगंज का एडिशनल एसपी
  • चंद्रप्रकाश शुक्ला को अमरोहा का एडिशनल एसपी
  • कमल किशोर को एटा 43वीं वाहिनी पीएसी में डिप्टी कमांडेंट
  • अजय प्रताप सिंह को लखनऊ 32वीं वाहिनी पीएसी में डिप्टी कमांडेंट
  • संजय कुमार चतुर्थ को बरेली का एडिशनल एसपी सीबीसीआईडी सेक्टर
  • सुरेंद्र प्रसाद द्विवेदी को मुरादाबाद 24वीं वाहिनी पीएसी में डिप्टी कमांडेंट बनाया गया है