newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

यूपी में IAS अधिकारी के घर इस्लामिक शिक्षा पर बवाल, वीडियो वायरल होने पर केस दर्ज, जांच के लिए SIT का गठन

Uttar Pradesh: बताया जा रहा है कि वायरल हुआ वीडियो करीब पांच साल पुराना है जब इफ्तखारुद्दीन कानपुर के मंडलायुक्त हुआ करते थे। उसी वक्त उनके सरकारी आवास पर तब्लीगी जमात से जुड़े लोग पहुंचे थे और धर्मांतरण का पाठ पढ़ाया था।

नई दिल्ली। यूपी के कानपुर में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी इफ्तखारुद्दीन (IAS Mohammad Iftikharuddin) से जुड़ा धर्मांतरण वाला वीडियो वायरल होने के बाद उनकी मुसीबत बढ़ती नजर आ रही है। ख़बरों की मानें तो वायरल हो रहे वीडियो में अधिकारी के साथ कई लोग धर्मांतरण के फायदे गिना रहे हैं। वहीं मामला सामने आने के बाद योगी सरकार एक्शन में आ गई है। अब कानपुर के आईएएस इफ्तिखारुद्दीन के मामले में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा एसआईटी से जांच के आदेश दे दिए गए हैं। खबरों के मुताबिक, पूरे मामले की जांच के बाद आईएएस अधिकारी पर सख्त कार्रवाई की जा सकती है। एसआईटी के अध्यक्ष डीजी सीबीसीआईडी जीएल मीणा होंगे एवं सदस्य एडीजी ज़ोन भानु भास्कर होंगे। एसआईटी अपनी रिपोर्ट 7 दिन में शासन को प्रेषित करेगा।

बताया जा रहा है कि वायरल हुआ वीडियो करीब पांच साल पुराना है जब इफ्तखारुद्दीन कानपुर के मंडलायुक्त हुआ करते थे। उसी वक्त उनके सरकारी आवास पर तब्लीगी जमात से जुड़े लोग पहुंचे थे और धर्मांतरण का पाठ पढ़ाया था। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक मौलाना कुर्सी पर बैठकर धर्मांतरण पर भाषण दे रहा है और सामने कुछ लोग बैठे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इन्हीं में से एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी इफ्तखारुद्दीन भी हैं। जिनका एक नहीं बल्कि कई वीडियो वायरल हुआ है।

इतना ही नहीं रिपोर्ट्स की मानें तो पहले उनके सरकारी आवास पर पहुंचा मौलाना इस्लाम कबूल करने के फायदे गिनाता है उसके बाद इफ्तिखारुद्दीन भी इस्लाम में होने के फायदे गिनाते लगते हैं. वह कहते हैं-ऐलान करो दुनिया के इंसानों से कि अल्लाह की बादशाहत और निजामियत पूरी दुनिया में कायम करनी है।

वहां बैठे लोगों को जब कट्टरता का पाठ पढ़ाया जा रहा था, तो उस समय इफ्तिखारुद्दीन जमीन पर बैठे थे। इस दौरान इस्लामिक वक्ता ने लोगों को एक कहानी सुनाते हुए कहा कि पिछले दिनों पंजाब के एक भाई ने इस्लाम कुबूल किया, तो मैंने उनको बुलाया नहीं दी थी। मैंने उनसे कहा कि इस्लाम कबूल क्यों किया तुमने?

इसके आगे वक्ता ने बताया कि अपनी बहन की मौत के कारण उसने इस्लाम कबूल किया है। जब बहन को मरने पर जलाया गया, तो कपड़ा जल गया। वह निर्वस्त्र हो गई। सब देख रहे थे। मुझे बहुत शर्म आई। मैं वहां से निकल गया। फिर मैंने सोचा कि आज तो मेरी बहन को लोग देख रहे हैं, मेरी बेटी भी है। कल उसको भी लोग ऐसे ही देखेंगे। मरने के बाद वह भी ऐसे ही जलेगी। फिर मेरे दिल में आया कि इस्लाम से अच्छा कोई धर्म नहीं है। मुझे कुबूल कर लेना चाहिए।